ब्रोकरेज ने कहा महीने भर के लिए खरीदें यह शेयर, 11% रिटर्न देने की क्षमता! राइजिंग चैनल पैटर्न में ट्रेड कर रहा है स्टॉक
Choice Broking ने Varun Beverages Ltd (VBL) पर एक महीने के लिए BUY कॉल दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर में कंसोलिडेशन के बाद मजबूत अपट्रेंड बन रहा है. राइजिंग चैनल, EMA सपोर्ट और बेहतर वॉल्यूम पैटर्न के चलते इसमें आगे तेजी की संभावना जताई गई है. ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर महीने भर में 11 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है.
अगर आप शॉर्ट टर्म में मजबूत टेक्निकल सेटअप वाले शेयर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट जैसे संकेत दिख रहे हैं. इसी कड़ी में ब्रोकरेज फर्म Choice Broking ने एक ऐसे शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है जो अगले एक महीने में 11 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है. आइये जानते हैं कि यह कौन सा शेयर है.
Varun Beverages Ltd
Choice Broking ने 19 जनवरी को Varun Beverages Ltd (VBL) को लेकर एक महीने की अवधि के लिए BUY कॉल दी. ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर हाल के सत्रों में दबाव से निकलकर धीरे-धीरे मजबूती की ओर बढ़ता दिख रहा है और टेक्निकल चार्ट पर इसका स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है.
- खरीदारी स्तर: ₹498 के आसपास
- टारगेट: ₹554
- स्टॉप लॉस: ₹470
- अवधि: 1 महीना
टेक्निकल नजरिए से क्यों पसंद आया VBL
Choice Broking के अनुसार, VBL ने लंबे समय तक कंसोलिडेशन के बाद अब ट्रेंड कंटिन्यूएशन का कंस्ट्रक्टिव सेटअप बनाया है. डेली चार्ट पर शेयर राइजिंग चैनल में ट्रेड कर रहा है, जिसमें लगातार हायर हाई और हायर लो बनते दिख रहे हैं. यह एक उभरते हुए अपट्रेंड का क्लासिक संकेत माना जाता है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर की कीमत चैनल के निचले सिरे के पास बार-बार सपोर्ट ले रही है, जो यह दिखाता है कि गिरावट पर खरीदारी की मजबूत दिलचस्पी बनी हुई है. VBL ने हाल ही में 20-डे और 50-डे EMA को दोबारा हासिल कर लिया है और दोनों मूविंग एवरेज ऊपर की ओर झुकते नजर आ रहे हैं जिससे शॉर्ट टर्म मोमेंटम में सुधार के संकेत मिलते हैं.
इसके अलावा शेयर 100-डे EMA के ठीक ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि 200-डे EMA करीब 490–492 रुपये के दायरे में एक अहम सपोर्ट-कम-रेजिस्टेंस जोन बना हुआ है. इस स्तर के ऊपर टिके रहना शेयर के लिए बुलिश स्ट्रक्चर को और मजबूत करता है.
वॉल्यूम और सपोर्ट लेवल
Choice Broking ने वॉल्यूम बिहेवियर को भी हेल्दी बताया है. तेजी वाले सत्रों में वॉल्यूम बढ़ता दिख रहा है जबकि करेक्शन के दौरान वॉल्यूम कमजोर रहता है, जो डिस्ट्रिब्यूशन नहीं बल्कि अक्यूम्युलेशन का संकेत देता है. स्ट्रक्चर के लिहाज से 470 रुपये का स्तर मजबूत डिमांड जोन माना जा रहा है जिसे स्टॉप लॉस के तौर पर बताया गया है.
कंपनी की प्रोफाइल
Varun Beverages Ltd (VBL) PepsiCo के ब्रांड्स की मैन्युफैक्चरिंग, बॉटलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी Pepsi, Mountain Dew, 7Up जैसे कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और Tropicana, Gatorade, Aquafina जैसे नॉन-कार्बोनेटेड प्रोडक्ट्स बेचती है. VBL भारत के 27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है और नेपाल, श्रीलंका, मोरक्को, जाम्बिया व जिम्बाब्वे में भी इसका कारोबार है. यह RJ Corp Group का हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें: एनालिस्ट ने 20 जनवरी के लिए 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, हफ्ते भर में दे सकते हैं 9% रिटर्न, ये रहेगा SL और TP
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.