एनालिस्ट ने 20 जनवरी के लिए 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, हफ्ते भर में दे सकते हैं 9% रिटर्न, ये रहेगा SL और TP

Choice Broking के टेक्निकल एनालिस्ट हितेश टेलर ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए तीन शेयरों M&MFIN, SHRIRAMFIN और KOTAKBANK में खरीदारी की सलाह दी है. एनालिस्ट के मुताबिक, इन शेयरों में मजबूत अपट्रेंड और पॉजिटिव मोमेंटम दिख रहा है, जिससे एक हफ्ते में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

शॉर्ट टर्म शेयर Image Credit: canva

अगर आप शॉर्ट टर्म में शेयर बाजार से कमाई की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. ब्रोकरेज फर्म Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने 20 जनवरी को ऐसे तीन शेयर खरीदारी की सलाह दी है, जिनमें अगले एक हफ्ते के भीतर 9 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. एनालिस्ट के मुताबिक, इन शेयरों में मजबूत टेक्निकल स्ट्रक्चर, अपट्रेंड और पॉजिटिव मोमेंटम दिख रहा है. आइये जानते हैं कि ये 3 शेयर कौन से हैं.

M&M Financial Services (M&MFIN)

हितेश टेलर के अनुसार, M&MFIN फिलहाल करीब ₹360.60 के आसपास ट्रेड कर रहा है.लॉन्ग टर्म चार्ट पर शेयर में हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बना हुआ है, जो मजबूत अपट्रेंड का संकेत देता है. हाल ही में शेयर ने अपने पिछले हायर लो के ऊपर मजबूती दिखाई और ₹353 के स्तर के पास सपोर्ट लिया, जो 50-डे EMA से मेल खाता है. शेयर 50, 100 और 200-डे EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे पॉजिटिव रुझान मजबूत होता है. इसका RSI 47.63 पर है और निचले स्तरों से उछल चुका है, जो मोमेंटम में सुधार दिखाता है.

  • खरीदारी की सलाह: ₹360.60 के आसपास
  • स्टॉप लॉस: ₹346
  • टारगेट: ₹390

Shriram Finance (SHRIRAMFIN)

SHRIRAMFIN करीब ₹1,010.35 पर ट्रेड कर रहा है. टेलर के अनुसार, इसमें भी साफ तौर पर हायर हाई–हायर लो का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है. शेयर ने अपने पुराने ब्रेकआउट जोन के ऊपर मजबूत सपोर्ट लिया है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो निचले स्तरों पर लगातार खरीदारी को दर्शाता है. यह शेयर 20, 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है, जिससे सभी टाइमफ्रेम पर बुलिश स्ट्रक्चर कन्फर्म होता है. इसका RSI 70.91 पर है, जो मजबूत तेजी और पॉजिटिव मोमेंटम को दिखाता है.

  • खरीदारी की सलाह: ₹1,010.35 के आसपास
  • स्टॉप लॉस: ₹960
  • टारगेट: ₹1,100

Kotak Mahindra Bank (KOTAKBANK)

KOTAKBANK करीब ₹426.90** पर ट्रेड कर रहा है. टेलर ने बताया कि शेयर ने हाल ही में पिछले छह ट्रेडिंग सेशंस की रेंज को कवर करते हुए बुलिश एंगल्फिंग कैंडल बनाई है, जो संभावित रिवर्सल और नई खरीदारी का संकेत देती है. इस शेयर ने 200-डे EMA के पास मजबूत सपोर्ट लिया है और अब ऊपर की ओर मूव कर रहा है, जिससे सेंटिमेंट में सुधार दिख रहा है. इसका RSI 47.72 पर है और निचले स्तरों से ऊपर की ओर मुड़ रहा है, जो मोमेंटम में मजबूती का संकेत है.

  • खरीदारी की सलाह: ₹426.90 के आसपास
  • स्टॉप लॉस: ₹410
  • टारगेट: ₹465

इसे भी पढ़ें: 2026 में 5 GWh तक पहुंच सकती है भारत की BESS क्षमता, 1000% तेजी संभव, रडार में रखें ये 3 केमिकल शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.