Closing Bell: बाजार में बुल्स का जलवा जारी, FII का बदला रुख; निवेशकों को 5.48 लाख करोड़ का फायदा
Share Market में बुल्स का जलवा कायम है. भारतीय बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी के रुख में बंद हुआ है. बाजार इस साल 6 जनवरी के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है. निफ्टी जहां 24 हजार के अहम स्तर से ऊपर पहुंच गया है, वहीं सेंसेक्स 79 हजार के स्तर से ऊपर बंद हुआ है.

Share Market में सोमवार 21 अप्रैल को चौतरफा खरीदारी का रुख रहा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक-एक फीसदी के करीब तेजी रही. इसके अलावा ज्यादातर ब्रॉडमार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्सेज में भी तेजी का रुख रहा. सोमवार को बैंकिंग सेक्टर में जोरदार तेजी का रुख रहा. इसके अलावा FII के इनफ्लो की वजह से बाजार में चौतरफा खरीदारी का रुख रहा.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
Sensex में सोमवार 21 अप्रैल को एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स पिछले दिन की क्लोजिंग 78,553.20 अंक से अच्छे उछाल के साथ 78,903.09 अंक पर ओपन के हुआ. इसके बाद 78,776.06 अंक के इंट्रा डे लो और 79,635.05 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. इसके बाद दिन के आखिर में 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 855.30 अंक के उछाल के साथ 79,408.50 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान टेक महिंद्रा 4.91 फीसदी तेजी के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. वहीं, अडानीपोर्ट 1.32 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा निफ्टी का कारोबार?
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी सोमवार को तेजी का रुख रहा. कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 23,949.15 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,903.65 अंक इंट्रा डे लो और 24,189.55 अंक इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 1.15 फीसदी तेजी के साथ 273.90 अंक उछलकर 24,125.55 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहा. वहीं, अडानी पोर्ट टॉप लूजर स्टॉक रहा.

5 लाख करोड़ डॉलर पार हुआ मार्केट कैप
भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लंबे समय के बाद 21 अप्रैल, 2025 को फिर से 5 लाख करोड़ डॉलर से पार हो गया है. सोमवार को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,25,82,460.23 करोड़ रुपये रहा. 6 फरवरी से 21 अप्रैल के बीच यह सबसे ज्यादा है. 6 फरवरी को भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप 42,580,986.85 करोड़ रुपये रहा था. मोटौ तौर पर भारतीय बाजार अब इस साल के शीर्ष स्तर की तरफ बढ़ रहा है. एक दिन में मार्केट कैप में 548,431.11 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
ब्रॉड और सेक्टोरल मार्केट
ब्राॅड मार्केट में सोमवार को चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. खासतौर पर मिड और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी का रुख रहा. खासतौर पर निफ्टी स्मॉलकैप 50 में 2.54 फीसदी की तेजी का रुख रहा. वहीं, सेक्टोरल मार्केट इंडेक्सेज में FMCG को छोड़कर ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.


Latest Stories

FIIs की धमाकेदार वापसी, तीन दिन में 15,000 करोड़ का निवेश, इन 5 पेनी स्टॉक्स पर लगाया दांव

NSE का बड़ा फैसला, छोटी कंपनियों के लिए मेन बोर्ड की राह हुई मुश्किल, बदले नियम

Pro Stock Trader बनना चाहते हैं? जान लें पांच सबसे बड़ी गलतियां, जिनसे अक्सर फेल होते हैं नए खिलाड़ी
