Closing Bell: US के साथ ट्रेड डील की उम्मीद से चहका बाजार, 1.40 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

भारतीय शेयर बाजार फिलहाल अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीद को लेकर खुश है. अमेरिकी वार्ताकार भारत आए और दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बात हुई. बाजार ने बदलाव को पॉजिटिव लिया है. इसके अलावा यूएस फेड की तरफ से रेट कट की उम्मीद से भी निवेशकों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: Freepik

Share Market फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की उम्मीद से खुश है. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स जहां 313 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 91 अंक की तेजी देखने को मिली. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स इस साल के शीर्ष स्तर के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, भारतीय बाजार में वोलैटिलिटी को दिखाने वालो इंडिया विक्स 52वीक लो के करीब पहुंच गया है. इससे पता चलता है कि भारतीय बाजार को लेकर निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ गया है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

जियोजित इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार ने बुधवार को अपना अपसाइड मोमेंटम जारी रखा. खासतौर पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरू होने की वजह से मोमेंटम को मजबूती मिली है. इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपये में आई स्थिरता ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. जबकि, यूएस फेड रेट कट की उम्मीद से दुनियाभर के बाजारों में सतर्कता के साथ तेजी का रुख जारी है. जबकि, भारतीय बाजार में निवेशक ज्यादा जोखिम लेने के मूड में दिखे. क्योंकि, निवेशकों को ब्याज दरों में कटौती और मैक्रो-फंडामेंटल में सुधार की उम्मीदों से बल मिला है. इसके अलावा मजबूत घरेलू निवेश, मुद्रा स्थिरता और अनुकूल होते वैश्विक राजनीतिक हालात की वजह से भीबाजार के लिए निकट भविष्य में सकारात्मक दृष्टिकोण बन रहा है.

कैसा रहा सेंसेक्स?

देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियों के इंडेक्स सेंसेक्स की ओपनिंग 82,506.40 अंक पर हुई. इसके बाद 82,741.95 अंक के इंट्रा डे हाई और 82,490.47 अंक के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार करते हुए दिन के आखिर में 0.38% की तेजी के साथ 313.02 अंक बढ़कर 82,693.71 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में SBI 3.02 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, बजाज फिनसर्व 0.99 फीसदी के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी का कैसा रहा कारोबार?

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी तेजी का रुख रहा. निफ्टी की ओपनिंग 25,276.60 अंक पर हुई. इसके बाद 25,346.50 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा और 25,275.35 अंक इंट्रा डे लो रहा. दिन के आखिर में 0.36% तेजी के साथ 91.15 अंक बढ़कर निफ्टी 25,330.25 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में टाटा कंज्यूमर 3.99 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, HDFC Life 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल

बेंचमार्क इंडेक्स की तरह ही ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में भी तेजी का रुख रहा. वहीं, वोलैटिलिटी ट्रैकर या फीयर इंडेक्स कहे जाने वाले इंडिया विक्स में 0.24 फीसदी की गिरावट हुई. यह अब घटकर 10.25 पर पहुंच गया है. दिन में कारोबार के दौरान यह 9.67 तक गिर गया था. जबकि, इसका 52 वीक लो 9.46 है. इस तरह यह इंडेक्स बता रहा है कि फिलहाल भारतीय बाजार को लेकर निवेशकों में जबरदस्त भरोसा है.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंग%बदलाव
निफ्टी 10025,990.450.34
निफ्टी 20014,148.800.29
निफ्टी 50023,445.200.32
निफ्टी मिडकैप 5016,597.90-0.02
निफ्टी मिडकैप 10058,848.550.08
निफ्टी स्मॉलकैप 10018,423.200.68
इंडिया VIX10.25-0.24
निफ्टी मिडकैप 15021,831.050.18
निफ्टी स्मॉलकैप 508,848.450.81
निफ्टी स्मॉलकैप 25017,470.750.51
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40020,277.150.3
निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:2516,366.650.34
निफ्टी लार्जमिडकैप 25016,465.600.26
निफ्टी टोटल मार्केट13,199.000.34
निफ्टी माइक्रोकैप 25024,230.450.64
निफ्टी 500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड18,074.250.34
डाटा: NSE

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का प्रदर्शन?

सेक्टोरल मार्केट के इंडेक्स का कारोबार मिलाजुला रहा. निफ्टी पीएसयू बैंक जहां सेक्टोरल मार्केट में 2.61 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. जबकि, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर 0.44 की गिरावट के साथ टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंग%बदलाव
निफ्टी ऑटो27,294.650.55
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5028,671.650.08
निफ्टी एफएमसीजी56,321.00-0.14
निफ्टी आईटी36,447.150.65
निफ्टी मीडिया1,632.500.3
निफ्टी मेटल9,923.15-0.5
निफ्टी फार्मा22,241.35-0.1
निफ्टी पीएसयू बैंक7,315.902.61
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,028.200.37
निफ्टी रियल्टी919.10.41
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,659.55-0.1
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,554.75-0.3
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,290.550.63
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर44,747.15-0.44
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ एक्स-बैंक30,065.80-0.02
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज़18,350.650.39
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,944.100.34