₹40 से सस्ते इस शेयर ने काटा गदर, 3 सेशन में 31% चढ़ा, आज भी 14 फीसदी से ज्यादा उछला, FIIs बढ़ा रहें हिस्सेदारी
मल्टी डायवर्सिफाइड कंपनी सिंधु ट्रेड लिंक्स लिमिटेड के शेयर इन-दिनों सुर्खियों में है. इसके शेयर लगातार फर्राटा भर रहे हैं. बुधवार को भी इसके शेयर 14 फीसदी से ज्यादा उछल गए, जिसके चलते ये मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 32.20 रुपये पर पहुंच गए.
Sindhu Trade Links share price: परिवहन और लॉजिस्टिक्स, कोयला खनन समेत कई दूसरे सेक्टरों में काम करने वाली डायवर्सिफाइड कंपनी सिंधु ट्रेड लिंक्स लिमिटेड (STTL) के शेयर मार्केट में गदर मचा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 17 सितंबर यानी बुधवार को भी इसके शेयर 14 फीसदी से ज्यादा उछल गए, जिससे इसके शेयर बढ़कर 32.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. इतना ही नहीं ये शेयर महज तीन ट्रेडिंग सेशन में ही 31.65% चढ़ चुका है.
Sindhu Trade Links लिमिटेड के शेयरों ने आज 14.11% की शानदार छलांग लगाई, जो पिछले बंद भाव 28.22 रुपये से बढ़कर 32.20 रुपये प्रति शेयर हो गया. कंपनी के शेयरों में वॉल्यूम 10 गुना से ज्यादा उछल गया है. यह स्टॉक 50-DMA और 200-DMA से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि 52-सप्ताह का हाई 39.29 रुपये और लो 13 रुपये है, यानी ये लो से 150% की तेजी दिखा रहा है.
शेयरों का धमाकेदार प्रदर्शन
Sindhu Trade Links के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है. एक महीने में ये 29.17 फीसदी चढ़ चुका है. वहीं 6 महीने में इसने 128 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में ही इसमें जोरदार उछाल देखने को मिला है.
FIIs दिखा रहे दिलचस्पी
Q1FY26 में कंपनी का नेट सेल्स 165.35 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.79 करोड़ रुपये रहा, जो Q4FY25 के 58.98 करोड़ रुपये के नेट लॉस से 131% की उछाल को दर्शाता है. FY25 में नेट सेल्स 1,731.10 करोड़ रुपये (3% YoY ग्रोथ) और नेट प्रॉफिट 121.59 करोड़ रुपये (72% YoY ग्रोथ) रहा. कंपनी ने FY24 की तुलना में FY25 में कर्ज 63.4% घटाकर 372 करोड़ रुपये कर लिया. इस कंपनी में विदेशी निवेशक भी खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं, यही वजह है कि जून 2025 में FIIs ने 3,25,62,211 शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी 2.16% हो गई.
डायवर्सिफाइड बिजनेस का दम
Sindhu Trade Links एक मल्टी-फैसेटेड कंपनी है, जो ट्रांसपोर्टेशन लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट सर्विसेज में माहिर है. इसकी स्थापना साल 2000 में हुई थी. इसके पास 200 से ज्यादा टिपर्स और 100 लोडर हैं, जो मुख्य रूप से कोयला परिवहन में लगे हैं. विभिन्न सब्सिडियरीज के जरिए कंपनी का कारोबार मीडिया, ओवरसीज कोयला खनन और बायोमास-आधारित पावर जनरेशन तक फैला है. इसके अलावा, पेट्रोल पंप, लेंडिंग एक्टिविटीज और हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली में जमीन-इमारतों से रेंटल इनकम भी इसके रेवेन्यू का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.