Closing Bell: सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर और निफ्टी 26050 के करीब बंद, मेटल, रियल्टी स्टॉक्स में तेजी, दूसरे दिन गुलजार रहा बाजार

Closing Bell: मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 12 दिसंबर को दूसरे सेशन में भी मजबूत रहा, जिससे मुख्य इंडेक्स जरूरी लेवल से ऊपर चले गए. दिन में बाद में आने वाले घरेलू महंगाई के अहम डेटा से पहले माहौल अच्छा बना रहा.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9 Network

Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रही. सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन दिन की गिरावट के बाद पिछले सेशन की फेड की वजह से आई राहत रैली को आगे बढ़ाया. दिन में बाद में आने वाले घरेलू महंगाई के अहम डेटा से पहले माहौल अच्छा बना रहा.

सेंसेक्स 450 पॉइंट्स या 0.53 फीसदी बढ़कर 85,267.66 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 148 पॉइंट्स या 0.57 फीसदी बढ़कर 26,046.95 पर बंद हुआ.

निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप गेनर्स

टाटा स्टील (3.38% ऊपर), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.26% ऊपर), और इटरनल (2.37% ऊपर) के शेयर निफ्टी इंडेक्स में टॉप गेनर्स रहे.

निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप लूजर्स

हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.80% नीचे), मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (0.73% नीचे), और सन फार्मा (0.72% नीचे) के शेयर इंडेक्स में टॉप लूजर्स रहे.

हरे निशान में सभी इंडेक्स

FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. NSE पर केन्स टेक, हिंदुस्तान कॉपर, हिंदुस्तान जिंक, L&T और वेदांता सबसे अधिक एक्टिव शेयर रहे. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 1.1% और 0.65% की बढ़त हुई. निफ्टी मेटल 2.63 फीसदी उछला और सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप गेनर रहा. निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल और गैस में एक-एक फीसदी से अधिक की बढ़त हुई. निफ्टी बैंक 0.30 फीसदी बढ़कर 59,389.95 पर बंद हुआ.

वॉल्यूम के हिसाब से सबसे अधिक एक्टिव स्टॉक्स

वोडाफोन आइडिया (114.30 करोड़ शेयर्स), मीशो (10.22 करोड़ शेयर्स), और GMR एयरपोर्ट्स (7.2 करोड़ शेयर्स) NSE पर वॉल्यूम के हिसाब से सबसे ज्यादा एक्टिव स्टॉक्स में से थे.

95 स्टॉक्स 52 वीक के हाई पर पहुंचे

वेदांता, कमिंस इंडिया, फ़ेडरल बैंक और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल उन 95 स्टॉक्स में शामिल थे जो अपने 52-हफ़्ते के हाई पर पहुंचे.

96 स्टॉक्स 52-हफ्ते के लो पर

ACC, BASF इंडिया, NCC, रामकृष्ण फोर्जिंग्स और शीला फ़ोम उन 96 स्टॉक्स में शामिल थे जो अपने लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड! MCX पर पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार, इस बंपर तेजी की क्या रही वजहें

Latest Stories

ड्राइवर के नाम पर बनी शेल कंपनियां, 1000 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा; एक झटके में 20% टूटा ये मल्टीबैगर स्टॉक

तिमाही-दर-तिमाही हो रही बिकवाली, FII- प्रमोटर ने की ताबड़तोड़ सेलिंग! भयंकर टूटा ये मल्टीबैगर स्टॉक

Nykaa vs Meesho: यूजर बेस, रेवेन्यू, प्रॉफिट… E-commerce सेक्टर में कौन बनेगा लंबे समय का बादशाह?

DII का फेवरेट बना ये स्‍मॉलकैप स्‍टॉक, हिस्‍सेदारी बढ़ाते ही रॉकेट हुआ शेयर, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

52-वीक हाई से 42% लुढ़क गया Oracle का शेयर, 1 दिन में 11 फीसदी की गिरावट, $25 अरब घटी Ellison की दौलत

प्रीमियम व्हिस्की की धूम, ब्रांड बिक्री आसमान पर! 2 साल में कैसे चमकी इस कंपनी की किस्मत, एक्सपर्ट्स कह रहें- ये मौका गंवाना मत