DII का फेवरेट बना ये स्‍मॉलकैप स्‍टॉक, हिस्‍सेदारी बढ़ाते ही रॉकेट हुआ शेयर, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

Uflex Limited के शेयरों में 12 दिसंबर को उछाल देखने को मिला. इसकी बड़ी वजह घरेलू संस्‍थागत निवेशकों यानी DIIs का हिस्‍सेदारी बढ़ाना है. हाल ही में उन्‍होंने कंपनी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए और शेयर खरीदे हैं. तो कितने में हुई डील, क्‍या है अपडेट, यहां करें चेक.

Uflex Limited share jumps Image Credit: money9 live

Smallcap Stock: फ्लेक्सिबल पैकेजिंग सॉल्‍यूशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी Uflex Limited के शेयर सुर्खियों में हैं. शुक्रवार, 12 दिसंबर को इसके शेयरों ने 3 फीसदी से ज्‍यादा की छलांग लगाई. यूफ्लेक्‍स के शेयरों में तेजी की वजह इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव है. इसमें DIIs यानी घरेलू निवेशक ज्‍यादा दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं, जो इसके फ्यूचर ग्रोथ के लिए सकारात्‍मक संकेत दे रहा है.

मजबूत हुई स्थिति

Uflex Limited के शेयर आज 3.3% चढ़कर 484 रुपये तक पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद 468.55 रुपये था. हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक ने लगभग 17% का निगेटिव रिटर्न दिया है. मगर घरेलू निवेशक कंपनी की ग्रोथ को लेकर भरोसेमंद है. यही वजह है कि First Water Fund ने K2 Family Private Trust से बड़ी हिस्सेदारी खरीदकर कंपनी में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. इस डील के बाद फंड की होल्डिंग 2.47% से बढ़कर लगभग 3.64% तक पहुंच गई है.

कितने में हुई डील?

First Water Fund ने दिसंबर में दो बड़े ट्रेड्स के जरिए Uflex में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 11 दिसंबर को फंड ने K2 Family Private Trust से 5.45 लाख शेयर खरीदे थे, जिसकी कीमत 25.07 करोड़ रुपये यानी 460 रुपये प्रति शेयर था. इससे पहले 3 दिसंबर को भी दोनों पक्षों के बीच 3 लाख शेयरों का लेन-देन 477 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ था. First Water Fund, जिसे अरुण चुलानी और कुनाल भक्ता ने 2017 में शुरू किया था. कंपनी भारतीय कंपनियों में लॉन्ग-टर्म निवेश पर फोकस करती है. निवेशकों के Uflex में तीन महीनों में 1% से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाना कंपनी के बिजनेस मॉडल में मजबूत संभावनाएं देखने का इशारा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खजाने की चाबी से कम नहीं ये 3 अंडरवैल्‍यूड स्‍टॉक्‍स, PE रेशियो से कम पर कर रहे ट्रेड, शेयर मोमेंटम पर रखें नजर

मिले-जुले रहे Q2 नतीजे

कंपनी ने Q2FY26 में 3,832 करोड़ रुपये का फ्लैट रेवेन्यू दर्ज किया, जो Q2FY25 के 3,833 करोड़ रुपये के लगभग बराबर है. हालांकि, तिमाही दर तिमाही रेवेन्यू 1.8% गिरा है. पिछले तीन साल में कंपनी ने 5% की मामूली सेल्स CAGR दर्ज की है.

हालांकि मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी ने बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट आया है. कंपनी Q2FY25 65 करोड़ रुपये के घाटे से उबरकर Q2FY26 में 27 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. हालांकि, QoQ आधार पर प्रॉफिट 53% गिरकर 58 करोड़ से 27 करोड़ पर आ गया है. तीन साल का प्रॉफिट CAGR -40% है, जो बॉटम-लाइन पर लगातार दबाव का संकेत देती है. वहीं ROE में 5% CAGR की सुधार दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर और निफ्टी 26050 के करीब बंद, मेटल, रियल्टी स्टॉक्स में तेजी, दूसरे दिन गुलजार रहा बाजार

ड्राइवर के नाम पर बनी शेल कंपनियां, 1000 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा; एक झटके में 20% टूटा ये मल्टीबैगर स्टॉक

तिमाही-दर-तिमाही हो रही बिकवाली, FII- प्रमोटर ने की ताबड़तोड़ सेलिंग! भयंकर टूटा ये मल्टीबैगर स्टॉक

Nykaa vs Meesho: यूजर बेस, रेवेन्यू, प्रॉफिट… E-commerce सेक्टर में कौन बनेगा लंबे समय का बादशाह?

52-वीक हाई से 42% लुढ़क गया Oracle का शेयर, 1 दिन में 11 फीसदी की गिरावट, $25 अरब घटी Ellison की दौलत

प्रीमियम व्हिस्की की धूम, ब्रांड बिक्री आसमान पर! 2 साल में कैसे चमकी इस कंपनी की किस्मत, एक्सपर्ट्स कह रहें- ये मौका गंवाना मत