Gold Rate: शिखर से फिसला सोना, निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग से 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा भाव

लगातार तेजी के दम पर कई दिनों में शीर्ष पर कायम सोने के दाम में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने में 1300 रुपये की कमी आई है. वहीं, चांदी में भी कमजोरी का रुख देखने को मिला है.

सोने की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Rate Today: कई दिन तक लगातार नए रिकॉर्ड बनाने के बाद अब सोने के दाम में कमी आई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 1300 रुपये टूटकर 1,13,800 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. कमोडिटी ट्रेडर्स का कहना है कि सोने के दाम में आई कमी के पीछे टॉप लेवल पर निवेशिकों की तरफ से की गई प्रॉफिट बुकिंग है. गोल्ड में निवेश करने वाले फिलहाल US फेड की बैठक में होने वाले रेट कट को लेकर सर्तक हो गए हैं.

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 प्योरिटी वाले सोने के की तरह ही दिल्ली में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के दाम भी 1300 रुपये टूटे, जिससे भाव 1,13,300 प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, इससे पहले मंगलवार को सोने के दाम में 1800 रुपये का उछाल आया, जिससे भाव ऑल टाइम हाई पर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.

सोने की तरह ही बुधवार को चांदी के दाम में भी गिरावट का रुख रहा. चांदी का भाव बुधवार को 1670 रुपये टूटकर 1,31,200 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इससे पहले मंगलवार को चांदी का भाव 570 रुपये बढ़कर 1,32,870 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

क्यों आई गिरावट?

LKP सिक्यारिटीज में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि फेड की आगामी बैठक में रेट कट की उम्मीद है. इसे ध्यान में रखकर सोने-चांदी के निवेशकों ने टॉप लेवल से प्रॉफिट बुकिंग की है. फेड की तरफ से रेट कट किए जाने उम्मीद से एक तरफ जहां इक्विटी मार्केट में तेजी का रुख है. वहीं, कमोडिटी मार्केट में कमी देखने को मिल रही है.

निवेशकों को करने होंगे एडजस्टमेंंट

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की AVP कायनात चैनवाला का कहना है कि निवेशकों का ध्यान अब यूए फेड की बैठक पर है. अगर फेड की बैठक में ब्याज दरों में बदलाव होता है, तो निवेशकों को उसके हिसाब से एडजस्टमेंट करने होंगे.

फेड के फैसले से तय होगा आगे का रुख

इसी तरह मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटीज एंड करेंसीज के हेड प्रवीण सिंह का कहना है कि यूएस फेड की बैठक में 25 आधार अंक की कटौती का अंदाजा लगाया जा रहा है. ऐसा होता है, तो निश्चित रूप से सोने-चांदी में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.