iPhone 17 बुकिंग से जुड़ा है इस शेयर का तार, 2 दिन में दिखाया जलवा, मिला 20 फीसदी रिटर्न
iPhone 17 की दमदार डिमांड से Redington के लिए बड़ा ग्रोथ ट्रिगर बन रहा है. इसी उम्मीद में शेयर पिछले दो दिन में 20 प्रतिशत तक भाग चुका है. हालांकि बुधवार को शेयर लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन 19 सितम्बर से सेल्स शुरू होते ही स्टॉक एक बार फिर निवेशकों की नजर में रहेगा.
Redington Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. 16 सितम्बर को स्टॉक 20 प्रतिशत चढ़कर 289.70 रुपये पर अपर सर्किट पर पहुंच गया. यह रैली Apple के नए iPhone 17 की भारत में मजबूत बिक्री की उम्मीदों के बीच आई है. प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और 19 सितम्बर से आधिकारिक बिक्री शुरू होगी. इस वजह से निवेशकों का सेंटिमेंट काफी पॉजिटिव हुआ है. बीते 2 दिन में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
Redington का रोल Apple की ग्रोथ में
2007 से Redington, Apple प्रोडक्ट्स का भारत में अहम डिस्ट्रीब्यूटर रहा है. जैसे-जैसे Apple देश में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है, वैसे-वैसे Redington की ग्रोथ पोटेंशियल और बढ़ रही है. iPhone 17 की डिमांड खासतौर पर कंपनी के लिए बड़ा अवसर है, क्योंकि प्री-ऑर्डर में ही अच्छे संकेत मिल रहे हैं. स्टॉक ने पिछले साल के लो लेवल से 81.48 प्रतिशत की तेजी दिखाई है. कारोबार के दौरान इसमें भारी वॉल्यूम देखने को मिली.
iPhone 17 की खास बातें
Apple ने iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया है. ये डिवाइस लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज, व्हाइट और ब्लैक रंगों में उपलब्ध हैं. 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है. 12 सितम्बर से प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक कई मॉडल पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं.
Redington का शेयर परफॉर्मेंस
17 सितम्बर को Redington का शेयर 295.00 रुपये पर खुला, जो पिछले क्लोज 289.30 रुपये से ऊपर था. हालांकि सुबह 10:11 बजे यह 286.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, यानी 1.09 प्रतिशत नीचे. स्टॉक ने पिछले साल के लो लेवल से 81.48 प्रतिशत की तेजी दिखाई है. 30 जून को यह 334.80 रुपये पर 52-वीक हाई बना चुका है.
कंपनी का मार्केट कैप 22,503.38 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 में कंपनी ने 26,001.52 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 275.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 449.77 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. कंपनी ने 6.8 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है. Redington का P/E रेश्यो 13.77 और P/B रेश्यो 2.96 है. पिछले दो दिन में शेयर में कुल मिलाकर 20 प्रतिशत की तेजी आई है.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम
कंपनी प्रोफाइल
1961 में बनी Redington, आईटी और मोबिलिटी प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बिजनेस में है. कंपनी स्मार्टफोन, वियरेबल्स, डेस्कटॉप, टैबलेट, प्रिंटर, गेमिंग प्रोडक्ट्स, एंटरप्राइज इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर, डेटा सिक्योरिटी और क्लाउड सॉल्यूशंस जैसे प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है. भारत के 28 राज्यों में मौजूदगी के साथ कंपनी 30 से ज्यादा देशों में भी ऑपरेशन करती है.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.