IT सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी को मिला 29 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में दिखी हलचल; ₹11 रुपये से कम है दाम
एड्रॉयट इंफोटेक के शेयर में आज लगभग 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. यह उछाल कंपनी की सहायक इकाई वर्सो ऑल्टिमा को एक प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से मिले 29 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की वजह से आया है. यह ऑर्डर एप्लिकेशन सपोर्ट और मरम्मत सेवाओं के लिए है.
Penny stock under Rs 15: छोटे निवेशकों का ध्यान अक्सर उन पेनी स्टॉक्स पर रहता है, जो मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. खास तौर पर जब ऐसी कंपनियों को बड़े ऑर्डर या टेंडर प्राप्त होते हैं, तो उनके शेयरों में तेजी देखने को मिलती है. ऐसा ही एक स्टॉक है एड्रॉयट इंफोटेक (Adroit Infotech), जिसके शेयरों में बुधवार को बाजार खुलने के कुछ समय बाद लगभग 1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस तेजी का कारण कंपनी की सहायक कंपनी वर्सो ऑल्टिमा इंडिया (Verso Altima India Private Limited) को प्राप्त हुआ एक बड़ा ऑर्डर है.
29 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर
एड्रॉयट इंफोटेक लिमिटेड की सहायक कंपनी, वर्सो ऑल्टिमा इंडिया ने एक प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर एप्लिकेशन मरम्मत और सपोर्ट से संबंधित है, जिसकी अवधि पांच वर्ष है. इसमें ऑनसाइट और ऑफशोर सपोर्ट सेवाएं शामिल हैं.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
17 सितंबर 2025 को सुबह 11:42 बजे एड्रॉयट इंफोटेक के शेयर 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 10.74 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. यह इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 30.40 रुपये से 19.66 रुपये कम है. हालांकि, रिटर्न के मामले में कंपनी का प्रदर्शन निवेशकों के लिए मिला जुला रहा है. पिछले तीन महीनों में शेयरों ने -3.33 फीसदी, छह महीनों में -30.68 फीसदी, और एक वर्ष में -43.62 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, तीन वर्षों में -14.33 फीसदी का नुकसान हुआ है. हालांकि, पांच वर्षों की अवधि में कंपनी ने 169.15 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है कंपनी?
हैदराबाद स्थित एड्रॉयट इंफोटेक एक प्रतिष्ठित SAP कंसल्टेंसी कंपनी है. इसकी सहायक कंपनी, वर्सो ऑल्टिमा इंडिया, टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्रों में BSS/OSS (बिजनेस सपोर्ट सिस्टम्स/ऑपरेशंस सपोर्ट सिस्टम्स) सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी ने 20 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं और चार महाद्वीपों में इसका कार्य अनुभव है. वर्सो ऑल्टिमा के साथ साझेदारी में, एड्रॉयट इंफोटेक एनालिटिक्स, IoT, AI, 5G, और क्लाउड जैसे उन्नत तकनीकी क्षेत्रों में इनोवेशन कर रही है.