Urban Company के शेयरों की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 57.5% प्रीमियम पर लिस्‍ट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

घर-घर सर्विस देने वाली urban company ipo की 17 सितंबर को मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. इसने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल बना दिया. ये अपने GMP अनुमान से भी ज्‍यादा बढ़त के साथ लिस्‍ट हुआ. तो कितने प्रीमियम पर हुआ लिस्‍ट, चेक करें डिटेल.

urban company ipo की धमाकेदार एंट्री, जानें कितने पर हुआ लिस्‍ट Image Credit: money9 live

Urban Company share listing: ब्‍यूटी सर्विसेज से लेकर फर्नीचर और होम क्‍लीनिंग जैसी सर्विसेज देने वाली Urban Company के शेयरों की आज मार्केट में जोरदार एंट्री हुई. इसके शेयर NSE पर 57.5% प्रीमियम के साथ ₹162.25 पर लिस्‍ट हुए. वहीं BSE पर इसकी लिस्टिंग 56% की बढ़त के साथ ₹161 पर हुई, जबकि इसका प्राइस बैंड 103 रुपये था. इस आईपीओ की लिस्टिंग GMP अनुमान से बढ़कर हुई. अनलिस्‍टेड मार्केट में ये 50 फीसदी बढ़त दिखा रहा था. यानी पहले ही दिन अर्बन कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बना दिया.

होम सर्विसेज मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी के शेयरों ने बुधवार, 17 सितंबर 2025 को शेयर बाजर में डेब्‍यू किया. विश्लेषकों ने 50% प्रीमियम के साथ शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई थी. 1900 करोड़ रुपये का यह IPO निवेशकों का फेवरेट बना. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौर इसे भर-भरकर सब्‍सक्राइब किया गया था. इसके 108 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया था.

कंपनी का क्‍या है प्‍लान?

आईपीओ में 472 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 1428 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. फ्रेश फंड्स का इस्तेमाल कंपनी नई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर, ऑफिस लीज पेमेंट्स पर, मार्केटिंग एक्टिविटीज पर और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर करेगी.

यह भी पढ़ें: निखिल कामथ से जुड़ी ये कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, 1:2 के रेशियो में स्‍टॉक भी होंगे स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट तय

वित्तीय प्रदर्शन में कमाल

FY25 में अर्बन कंपनी ने वार्षिक नेट प्रॉफिट 290 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ, जो पिछले साल से 2690.9% की धमाकेदार ग्रोथ है. इसी अवधि में वार्षिक रेवेन्यू 910 करोड़ रुपये हो गया, जो 32.4% सालाना बढ़ोतरी दिखाता है.

इसका कारोबार 51 शहरों (भारत, UAE, सिंगापुर) में फैला हुआ है. यह कंपनी क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, ब्यूटी सर्विसेज जैसी होम असिस्टेंस को टेक-प्लेटफॉर्म पर डिलीवर करती है.