Closing Bell: BSE पर 900 स्टॉक्स 52 वीक के लो पर… निवेशकों ने गंवाए 2 लाख करोड़; बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार 21 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, हालांकि सेशन के दूसरे हिस्से में तेज रिकवरी के कारण गिरावट सीमित रही. अमेरिकी बाजार में भारी नुकसान के बाद, निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों निचले स्तर पर खुले और पहले हाफ में बिकवाली तेज हो गई.
Closing Bell: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में और गिरावट आई, जिससे लगातार तीसरे सेशन में भारी बिकवाली जारी रही. ग्लोबल झटकों और मिले-जुले नतीजों ने निवेशकों के रिस्क लेने की हिम्मत को कम कर दिया. BSE सेंसेक्स इंट्राडे में 850 से अधिक अंक गिर गया, जबकि निफ्टी 50 अक्टूबर के बाद पहली बार 25,100 के अहम लेवल से नीचे फिसल गया, जो दिखाता है कि सेंटीमेंट कितनी तेजी से कमजोर हुआ है.
भारतीय इक्विटी इंडेक्स 21 जनवरी को लगातार तीसरे सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 270.84 अंक या 0.33 फीसदी गिरकर 81,909.63 पर और निफ्टी 75 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 25,157.50 पर बंद हुआ. लगभग 1357 शेयरों में तेजी आई, 2509 शेयरों में गिरावट आई और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ICICI बैंक, टाटा कंज्यूमर और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप लूजर्स में शामिल थे, जबकि इटरनल, मैक्स हेल्थकेयर, इंटरग्लोब एविएशन, हिंडाल्को और JSW स्टील गेनर्स में शामिल थे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें निफ्टी केमिकल्स में सबसे बड़ी गिरावट 2.13 फीसदी की रही, इसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी PSU बैंक में क्रमशः 1.66% और 1% की गिरावट आई। निफ्टी रियल्टी, निफ्टी FMCG, निफ्टी फार्मा, निफ्टी मीडिया, निफ्टी IT और निफ्टी ऑटो सहित अन्य सेक्टरों में 0.3% से 0.71% के बीच गिरावट आई.
2 लाख करोड़ का नुकसान
एक ही सेशन में इन्वेस्टर्स को करीब 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 456 लाख करोड़ रुपये से घटकर 454 लाख करोड़ रुपये हो गया.
आईटीसी, ट्रेंट, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), इंडियन होटल्स कंपनी, हैवल्स इंडिया, सुजलॉन एनर्जी, और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया समेत 916 शेयरों ने BSE पर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर को छुआ.
900 से ज्यादा शेयरों ने 52-वीक लो का स्तर छुआ
आईटीसी, ट्रेंट, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), इंडियन होटल्स कंपनी, हैवल्स इंडिया, सुजलॉन एनर्जी, और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया समेत 916 शेयरों ने BSE पर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर को छुआ.