Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी, निफ्टी 25959 तक गिरा, सेंसेक्स 331 अंक टूटकर बंद

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी दिखी. 20 नवंबर को इस साल के शीर्ष स्तर 26,246.65 अंक पर पहुंचने के बाद निफ्टी 287.15 अंक टूट चुका है. इसी तरह बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स भी 85 हजार के अहम स्तर से नीचे फिसल गया है.

शेयर बाजार में गिरावट. Image Credit: Money9live

भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सहित तमाम ब्राॅड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए. इससे पहले गुरुवार 20 नवंबर को निफ्टी और सेंसेक्स ने इस साल का नया हाई क्रिएट किया. इसके बाद दो दिन में निफ्टी 52वीक हाई से 287 अंक गिर चुका है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान 52वीक हाई 85,801.70 से 900.99 अंक की गिरावट आ चुकी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों, चुनिंदा सेक्टर्स में प्रॉफिट-बुकिंग और ब्रॉडर मार्केट में गिरावट के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सहित पूरे बजार पर दबाव बढ़ा है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

SBI सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड सुदीप शाह के मुताबिक निफ्टी में लगातार दूसरे दिन कमजोरी के साथ 26,000 के नीचे बंद होना दर्शाता है कि बाजार में सेलिंग प्रेशर बरकरार है. चार्ट पर बनी बड़ी Bearish Candle इस बात का संकेत है कि खरीदार अभी सक्रिय नहीं हैं. Smallcap Index का 200-day EMA के नीचे टिकना और RSI का 40 से नीचे फिसलना ब्रॉडर मार्केट में आगे भी कमजोरी के संकेत दे रहा है.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 0.42% गिरकर 25,959.50 पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा सेशन है जब इंडेक्स में कमजोरी दर्ज हुई है. SBI सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड सुदीप शाह के मुताबिक डेली चार्ट पर सोमवार को एक बड़ी Bearish candle बनने से साफ है कि बाजार में सेलिंग प्रेशर गहराया है और खरीदारी का रुझान अभी कमजोर है.

IT और ऑटो में मजबूती

Nifty के भीतर कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने गिरावट के बावजूद मजबूत प्रदर्शन किया. इनमें Tech Mahindra और Eicher Motors दिन के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, दूसरी तरफ BEL (Bharat Electronics) और JSW Steel ने इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव डाला.

कैसा रहा सेंसेक्स का प्रदर्शन?

सेंसेक्स ने दिनभर उतार-चढ़ाव भरा कारोबार दिखाया. इंडेक्स 85,320.04 पर खुला और शुरुआती मिनटों में ही 85,473.47 के इंट्रा डे हाई तक गया, लेकिन बढ़त टिक नहीं सकी. वैश्विक दबाव और ब्रॉडर मार्केट कमजोरी के चलते सेंसेक्स धीरे-धीरे फिसलता हुआ दिन के निचले स्तर 84,710.11 तक आ गया. अंतिम घंटे में बिकवाली तेज रही और इंडेक्स 331 अंक गिरकर 84,900.71 पर बंद हुआ, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि बाजार में सेलिंग सेंटिमेंट हावी रहा.

सेक्टोरल परफॉर्मेंस

ब्रॉडर मार्केट में तेज बिकवाली

मार्केट पर एक्सपर्ट का रुख

सुदीप शाह के मुताबिक मार्केट ब्रेड्थ बेहद नेगेटिव रही. Nifty 500 यूनिवर्स में 338 स्टॉक्स गिरावट में बंद हुए, जो बिकवाली के Broad-based होने का संकेत है. मार्केट सेंटिमेंट में आगे भी सतर्कता बनी रहेगी, डिप्स पर खरीदारी अभी सीमित रखनी चाहिए. गिरावट की तीव्रता और मार्केट ब्रेड्थ देखें, तो फिलहाल ट्रेडरों का रुख सतर्क है. टेक्निकल चार्ट्स पर निफ्टी तब तक दबाव में रह सकता है, जब तक वह 26,200 के ऊपर मजबूती से बंद नहीं होता. ब्रॉडर मार्केट की कमजोरी भी यह बताती है कि खरीदारी फिलहाल चुनिंदा स्टॉक्स तक सीमित है.

कैसा रहा बैंक निफ्टी का हाल?

LKP Securities के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा के मुताबिक बैंक निफ्टी का स्ट्रक्चर फिलहाल कमजोर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ऑवरली चार्ट पर इंडेक्स ने लोअर टॉप बनाते हुए 50-EMA के नीचे क्लोज दिया है. इसके साथ ही RSI में बेयरिश क्रॉसओवर बन रहा है, जो मोमेंटम के कमजोर होने का संकेत है. डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स शुक्रवार के लो के पास क्लोज हुआ है, जिससे यह संभावना बढ़ती है कि बैंक निफ्टी 20-day EMA करीब 58,300 की ओर रिट्रेस कर सकता है. ऐसे में मौजूदा स्तरों पर सतर्क रुख बनाए रखना जरूरी है. उनका कहना है कि बैंक निफ्टी में फिर से मजबूती तभी मानी जाएगी जब यह 59,300 के ऊपर क्लोजिंग आधार पर निकलने में सफल होगा.

Latest Stories

7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस छुटकू स्टॉक का कमाल, 5 साल में 500% रिटर्न; जानें क्यों दौड़ रहा ये शेयर

सिगरेट & तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट, 50+ देशों में है कारोबार, साल भर में दिया 1600% रिटर्न

MSCI ने किया बड़ा फेरबदल, इन 4 कंपनियों को स्टैंडर्ड इंडेक्स में किया शामिल और 2 हुईं बाहर, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बदलाव

तेजस क्रैश का झटका! HAL का शेयर 9% टूटा, कंपनी ने दी सफाई, कहा- ‘कारोबार पर नहीं होगा कोई असर’

27% प्रीमियम पर लिस्ट…फिर ₹470 तक क्रैश! Tenneco Clean Air India में आज अचानक क्यों लौटी रफ्तार?

हल्के वजन वाली ज्वेलरी बनाने की महारथी है यह गोल्ड कंपनी, अब ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो शेयर’, 58% का दिया टारगेट