हल्के वजन वाली ज्वेलरी बनाने की महारथी है यह गोल्ड कंपनी, अब ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो शेयर’, 58% का दिया टारगेट
Emkay Global ने Senco Gold पर BUY रेटिंग दोहराते हुए 500 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, Q3 में तेजी से ग्रोथ सुधरने, बेहतर EBITDA मार्जिन अनुमान, आकर्षक वैल्यूएशन, हल्के डिजाइन की मांग और गैर-पूर्वी क्षेत्रों में बढ़ती फ्रेंचाइजी दिलचस्पी ने कंपनी के मध्यम अवधि के आउटलुक को मजबूत बनाया है.
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने Senco Gold पर अपना भरोसी बरकरार रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने इस पर BUY रेटिंग दोहराई है यानी इसे खरीदने की सलाह दी है. कंपनी के शेयर सोमवार को दोपहर 12:45 बजे 316.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के बढ़ते ग्रोथ आउटलुक, बेहतर मार्जिन अनुमान, बढ़ती फ्रेंचाइजी दिलचस्पी और आकर्षक वैल्यूएशन के चलते इस पर भरोसा जताया है. आइये जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस क्या सेट किया है.
क्या है इसका टारगेट प्राइस
Emkay ने 23 नवंबर 2025 को Senco Gold के लिए BUY रेटिंग देते हुए 500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. यानी ब्रोकरेज ने इसके करंट प्राइस से 58 प्रतिशत की तेजी आने का अनुमान जताया है.
| विवरण | आंकड़ा |
|---|---|
| 52 वीक हाई (₹) | 598 |
| 52 वीक लो (₹) | 227 |
| मार्केट कैप (₹ करोड़) | 5,180 |
क्यों ब्रोकरेज का रुख है पॉजिटिव
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही की कमजोर 6.5% रिटेल ग्रोथ के बाद तीसरी तिमाही तक कंपनी की बिक्री तेजी से सुधर सकती है. अब FY26 के लिए ग्रोथ का अनुमान 22-23% तक बढ़ गया है, जो पहले 18-20% था. वहीं, EBITDA मार्जिन भी 7.2-7.4% तक पहुंचने की उम्मीद है. Emkay Global का मानना है कि FY28 तक कंपनी का RoE करीब 15% तक सुधर सकता है.
मजबूत वैल्यूएशन और एसेट बेस
ब्रोकरेज के अनुसार, Senco Gold वर्तमान में आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के पास 40 अरब रुपये के करीब लिक्विड नेट एसेट्स हैं, जबकि 8 अरब रुपये के लाइफटाइम ब्रांड मार्केटिंग स्पेंड भी इसकी वैल्यू को मजबूत बना रहे हैं.
अन्य कारण
- कंपनी के मार्केटिंग निवेश से 3 मिलियन कस्टमर बेस और 80 फ्रेंचाइजी तैयार हुई हैंं.
- गैर-पूर्वी क्षेत्रों में फ्रेंचाइजी की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है.
- पूर्वी भारत में कंपनी की पकड़ मजबूत है. 60 शहरों में इसके 104 स्टोर मौजूद हैं.
- नॉर्थ और अन्य क्षेत्रों में विस्तार से आने वाले वर्षों में ग्रोथ तेजी पकड़ेगी.
हल्के डिजाइन, GenZ और अफ्लुएंट ग्राहकों पर फोकस
ब्रोकरेज के मुताबिक, Senco ने वर्षों से हल्के वजन वाले आभूषणों में महारत हासिल की है. यह रणनीति उसे ग्राहकों को कम वजन में बेहतर डिजाइन देने में सक्षम बनाती है. कंपनी D’Signia और Everlite जैसे फॉर्मेट्स के जरिए प्रीमियम और GenZ कस्टमर्स को भी टारगेट कर रही है.
गैर-ईस्टर्न विस्तार बना नया ग्रोथ इंजन
ब्रोकरेज के मुताबिक, Senco के लिए पश्चिम बंगाल मजबूत गढ़ बना हुआ है, लेकिन अब कंपनी नॉन-ईस्ट क्षेत्रों जैसे ग्वालियर और बीकानेर में तेजी से फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए विस्तार कर रही है. यह लाइट-वेट डिजाइन और लंबे अनुभव के कारण आसान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: 5 साल के मीडियन P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 शेयर, दमदार है ROE या ROCE, रडार पर रखें स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.