NSDL vs CDSL: दोनों में कौन कराएगा ज्‍यादा कमाई! डिविडेंड और रिटर्न में कौन सबसे पावरफुल शेयर

NSDL जहां बडे संस्थागत निवेशकों, म्यूचुअल फंड्स और सरकारी प्रोजेक्ट्स को सर्व करती है, वहीं CDSL रिटेल निवेशकों में सबसे लोकप्रिय है और डिमैट अकाउंट की संख्या में मार्केट लीडर है. फिनटेक ब्रोकरों के उभार से CDSL को जबरदस्त रिटेल ग्रोथ मिली है. इन दोनों ने ही अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं.

nsdl vs cdsl किसकी मार्केट कैप है ज्‍यादा Image Credit: money9

NSDL vs CDSL: भारत के डिपॉजिटरी सेक्टर में दो दिग्गज कंपनियां छाई हुई हैं. NSDL और CDSL. दोनों ही देशभर में शेयर और सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने और ट्रांसफर करने की सुविधा देती हैं. लेकिन दोनों का बिजनेस मॉडल, क्लाइंट बेस और मार्केट पोजिशन काफी अलग है. NSDL जहां बडे संस्थागत निवेशकों, म्यूचुअल फंड्स और सरकारी प्रोजेक्ट्स को सर्व करती है, वहीं CDSL रिटेल निवेशकों में सबसे लोकप्रिय है और डिमैट अकाउंट की संख्या में मार्केट लीडर है. फिनटेक ब्रोकरों के उभार से CDSL को जबरदस्त रिटेल ग्रोथ मिली है. इन दोनों ने ही अपना तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. निवेशकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि कौन बेहतर है और कहां रिटर्न और डिविडेंड मिलता है.

NSDL का प्रदर्शन

22,730 करोड़़ रुपये के मार्केट कैप वाले NSDL का शेयर सोमवार को 1,122 रुपये पर कामकाज कर रहे थे. कंपनी ने 6 अगस्त 2025 को लिस्टिंग की थी. शेयर्स 880 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 800 रुपये पर लगभग 10 प्रतिशत प्रीमियम था. लिस्टिंग के बाद से अब तक इसने करीब 21 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक महीने में शेयर 3 प्रतिशत फिसला है.

CDSL का प्रदर्शन

33,649 करोड़़ रुपये के मार्केट कैप वाले CDSL के शेयर सोमवार को 1,610 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. CDSL जून 2017 में लिस्ट हुआ था और पिछले पांच सालों में यह 559 प्रतिशत तक उछल चुका है. बीते एक साल में यह 4 प्रतिशत चढ़ा है और पिछले एक महीने में लगभग फ्लैट रहा है.

NSDL Q2 FY26 रिजल्ट

सीक्वेंशियल रूप से प्रदर्शन और मजबूत रहा—

CDSL Q2 FY26 रिजल्ट

लेकिन तिमाही दर तिमाही CDSL ने दमदार रिकवरी दिखाई—

NSDL का पहला डिविडेंड

NSDL ने Q2 FY26 में प्रति शेयर 2 रुपये का डिविडेंड घोषित किया, जो कंपनी के लिस्ट होने के बाद पहला डिविडेंड है. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी NDML को भी 18.3 करोड़़ रुपये का डिविडेंड दिया है.

CDSL का हाई पेआउट

CDSL ने सितंबर 2025 तिमाही के लिए प्रति शेयर 12.50 रुपये का डिविडेंड दिया, जो NSDL के मुकाबले चार गुना ज्यादा है. डिपॉजिटरी बिजनेस की स्थिर और कैश-रिच प्रकृति का लाभ CDSL को डिविडेंड पेआउट में भी मिलता है.

इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो स्टार! इन 4 शेयरों में मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव, 2 से 7.56% तक खरीदी हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.