अपडेट मिलते ही भागा ये स्टॉक! पिछले हफ्ते बनाया 52-वीक हाई, कंपनी पर नाम मात्र कर्ज!
आज, हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिस पर बड़ा अपडेट आया है. इस अपडेट के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज है. शेयर ने पिछले 1 साल में 48 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. आइए अपडेट के बारे में जानते हैं.
Coromandel International के शेयरों में गुरुवार को जोरदार उछाल देखा गया. जिसके बाद यह NSE पर 3.5 फीसदी चढ़कर 2,351.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस शेयर ने हाल में ही अपना नया 52-वीक हाई बनाया है. पिछले एक साल में शेयर ने 44.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. दरअसल, इस तेजी की वजह बनी Competition Commission of India (CCI) की तरफ से मिली मंजूरी, जिससे कंपनी को एक बड़ा अधिग्रहण करने का रास्ता मिल गया है.
शेयरों का हाल
- शेयर ने पिछले 1 साल में 48 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
- 6 महीने में शेयर 18 फीसदी तक ऊपर चढ़ चुका है.
- वहीं, 5 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
- इसका मार्केट कैप 66,983 करोड़ रुपये है.
- म्यूचुअल फंड के पास इसमें 14.98 फीसदी की हिस्सेदारी है.
- वहीं विदेशी निवेशकों के पास 10.61 फीसदी की हिस्सेदारी है.
क्या है डील?
Coromandel International, जो कि Murugappa Group की एक प्रमुख कंपनी है. अब कंपनी ने NACL Industries Limited में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. कंपनी 820 करोड़ रुपये में NACL का 53.13 फीसदी हिस्सा खरीदेगी. और सबसे अहम बात, SEBI के नियमों के अनुसार, Coromandel अब NACL के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी.
इस अधिग्रहण का मकसद क्या है?
- एग्रोकेमिकल्स और फसल सुरक्षा के सेक्टर में विस्तार.
- Agri Solutions में अपनी पकड़ और मजबूत करना.
- Coromandel पहले से ही न्यूट्रिएंट्स और फसल सुरक्षा (Crop Protection) के बिजनेस में एक बड़ा नाम है. वहीं, NACL भी एक जानी-मानी एग्रोकेमिकल कंपनी है.
Coromandel International ने Q4 FY25 में दिखाया दमदार प्रदर्शन
कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4 FY25) में 4,988.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. भले ही यह आंकड़ा पिछली तिमाही (Q3 FY25) के मुकाबले 28 फीसदी कम है, लेकिन सालाना आधार पर इसमें 27.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछली साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,912.7 करोड़ रुपये था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.