गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, ये तारीख है अहम, 3 साल में दे चुकी है 3000% तक रिटर्न

हेल्‍थकेयर प्रोडक्‍ट बनाने वाली और एफएमसीजी कंपनी क्यूपिड लिमिटेड जल्‍द ही शेयरधाराकों को बोनस का तोहफा देगी. इसके लिए 29 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में विचार किया जाएगा. इस दौरान दिसंबर तिमाही के नतीजे भी घोषित होंगे. कंपनी के शेयर ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिए हैं. कल भी इसमें जोरदार उछाल देखने को मिला.

cupid bonus share Image Credit: money9 live AI image

Bonus Issue: देश की प्रमुख हेल्‍थकेयर कंपनी Cupid Ltd जो प्राइवेट मोमेंट को खास बनाने से जुड़े प्रोडक्‍ट्स बनाने के लिए जानी जाती है, दोबारा चर्चाओं में है. दरअसल कंपनी एक बार फिर अपने निवेशकों को खुश करने की तैयारी में है. कंपनी 29 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी. इसी बैठक में दिसंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे.

बोनस की आहट से उछले शेयर

बोनस शेयर बांटे जाने की खबर के चलते शेयर में 9 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. एनएसई पर शेयर 8% की तेजी के साथ ₹424.50 पर बंद हुआ. एक हफ्ते में ये शेयर 26 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं. क्यूपिड का शेयर जबरदस्त मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले 12 महीनों में इसमें 441% की तेजी देखने को मिली. जबकि पिछले 3 वर्षों में इसने 3000% का धमाकेदार रिटर्न दिया है.

पहले भी दे चुकी है बोनस का तोहफा

क्यूपिड इससे पहले अप्रैल 2024 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी कर चुकी है. यानी एक शेयर पर एक मुफ्त शेयर बांट चुकी है. उसी समय कंपनी ने शेयर का फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹1 कर दिया था. इससे पहले 2018 में कंपनी ने 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर दिए थे.

यह भी पढ़ें: 2190% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, 27415 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब जर्मनी से बड़े डील की तैयारी, रॉकेट हुआ ये डिफेंस स्‍टॉक

इन क्षेत्रों में कंपनी की पकड़

1993 में स्थापित क्यूपिड पुरुष और महिला गर्भनिरोधक, वाटर-बेस्ड लुब्रिकेंट, IVD किट्स के साथ-साथ डियोड्रेंट, परफ्यूम, हेयर ऑयल, बॉडी ऑयल, पेट्रोलियम जेली और कई FMCG उत्पाद बनाती है. क्यूपिड ने परफ्यूम, डियोड्रेंट, पॉकेट परफ्यूम, टॉयलेट सैनिटाइजर, हेयर एंड बॉडी ऑयल, हेयर रिमूवल स्प्रे और फेस वॉश जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसके अलावा कंपनी सऊदी अरब में अपना पहला FMCG मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. यह भारत के बाहर क्यूपिड की पहली फैक्ट्री होगी, जिससे GCC देशों में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी.

क्या होता है बोनस शेयर?

बोनस इश्यू में कंपनी अपने पात्र शेयरधारकों को मुफ्त शेयर देती है. अगर बोर्ड से मंजूरी मिलती है, तो बोनस शेयर का रेशियो तय किया जाता है. इसके बाद रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट की घोषणा होगी.

 डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर

52-वीक लो के आसपास फिसला यह PSU स्टॉक, गिरावट के बीच FIIs ने बढ़ाई स्टेक; LIC भी रखता है मजबूत दांव

अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट

रिन्यूएबल रेस में आगे निकलने को तैयार यह स्मॉलकैप शेयर, FY27 तक ₹3300 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट, नजर में रखें स्टॉक

टाइल्स-सैनिटरीवेयर सेक्टर के इस शेयर पर HDFC Securities ने जताया भरोसा, कहा- खरीदो स्टॉक; जानें टारगेट प्राइस

Canara Bank से SJVN तक, Q3 में FII ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी; बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर पर फोकस