DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिवाली के मौके पर नरेला और लोकनायक पुरम में अतिरिक्त फ्लैट्स उपलब्ध कराए हैं. नरेला में EWS वर्ग के लिए 120 फ्लैट्स और लोकनायक पुरम में MIG वर्ग के लिए 163 फ्लैट्स हैं. बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025 है. आवेदन ऑनलाइन डीडीए की वेबसाइट पर करना होगा. योजना में आधुनिक डिजाइन, सुरक्षा, बिजली और पानी जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं.
DDA Delhi housing: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिवाली के मौके पर राजधानी में अपना घर पाने का सुनहरा अवसर दिया है. डीडीए अपना घर आवास योजना 2025 के तहत नरेला और लोकनायक पुरम में अतिरिक्त फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस योजना में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और सभी जरूरी सुविधाओं के साथ घर तैयार किए गए हैं. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और मध्य आय वर्ग दोनों के लिए है. इच्छुक लोग समय रहते आवेदन कर अपने सपनों का घर पा सकते हैं.
नरेला में EWS फ्लैट्स
नरेला में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 120 अतिरिक्त फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं. इन फ्लैट्स में आधुनिक डिजाइन और सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं. यह इलाके उत्तरी दिल्ली में स्थित हैं और शहर के मुख्य हिस्सों तक पहुंच आसान है. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है. इस योजना से EWS वर्ग के लोग सुरक्षित और सुविधा संपन्न घर पा सकते हैं.
लोकनायक पुरम में MIG फ्लैट्स
लोकनायक पुरम में मध्य आय वर्ग के लिए 163 अतिरिक्त फ्लैट्स दिए गए हैं. इन फ्लैट्स में पर्याप्त जगह, रोशनी और हवादार डिजाइन है. सुरक्षा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. MIG फ्लैट्स के लिए भी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. इस योजना से लोगों को आधुनिक और सुरक्षित घर मिलने की सुविधा प्राप्त होगी.
बुकिंग और अंतिम तिथि
फ्लैट्स की बुकिंग 21 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025 है. सभी वर्गों के फ्लैट्स के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक लोग समय रहते आवेदन करें और जरूरी डॉक्यमेंट अपलोड करें. आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- इस धनतेरस प्रॉपर्टी खरीदते समय भूल के भी ना करें ये गलती, वरना जिंदगी भर पछताएंगे…जानिए जरूरी बातें
घरों की सुरक्षा और सुविधाएं
योजना के तहत बनाए गए घर पूरी तरह सुरक्षित हैं और कानून के अनुरूप आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. प्रत्येक फ्लैट में बिजली पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं हैं. प्रवेश और निकासी के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं. इस योजना से दिल्ली में अपने घर का सपना साकार करना आसान होगा.
आवेदन कैसे करें
फ्लैट्स के लिए आवेदन करने के लिए डीडीए की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर जाएं. फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन की स्थिति और अन्य जानकारी वेबसाइट पर नियमित जांच कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी सहायता उपलब्ध है. इस योजना के माध्यम से आप दिल्ली में सुरक्षित और आधुनिक घर पा सकते हैं.