इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार

एपीएआर इंडस्ट्रीज ने पिछले 5 सालों में 2,371% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह शेयर अब ₹8,899 पर ट्रेड कर रहा है. यानी 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश आज लगभग 24.7 लाख रुपये बन जाता. कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम-अलॉय कंडक्टर निर्माता और ट्रांसफॉर्मर ऑयल व रिन्यूएबल केबल सेगमेंट की प्रमुख खिलाड़ी है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: canva

शेयर बाजार में हाल के वर्षों में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स देखे गए हैं, लेकिन उनमें से एक स्टॉक ने निवेशकों को बेहद चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. इलेक्ट्रिकल और एनर्जी सॉल्यूशंस सेक्टर की कंपनी एपीएआर इंडस्ट्रीज (APAR Industries) ने पिछले पांच वर्षों में ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे हर निवेशक सिर्फ कल्पना में ही देख पाता है. जी, हां इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 2371 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह शेयर फिलहाल ₹8,899 रुपये कारोबार कर रहा है. इस आधार पर यदि किसी निवेशक ने पांच साल पहले कंपनी में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू लगभग ₹24.7 लाख होती. आइये कंपनी के कारोबार और अन्य पहलुओं पर नजर डालते हैं.

कंपनी के बारे में

कंपनी के पास 67 वर्षों का ऑपरेशनल अनुभव है और यह दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम और अलॉय कंडक्टर निर्माता, तीसरी सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर ऑयल उत्पादक और भारत की अग्रणी रिन्यूएबल केबल निर्माण कंपनियों में शामिल है. कंपनी 140 से अधिक देशों में अपनी सर्विसेज देती है और इसके पास 11 बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैं.

कंपनी के बिजनेस सेगमेंट

कंपनी तीन बड़े बिजनेस सेगमेंट में काम करती है- कंडक्टर्स, केबल्स और स्पेशियलिटी ऑयल्स. इन तीनों सेगमेंट में कंपनी की मजबूत ग्लोबल प्रजेंस है और रिन्यूएबल एनर्जी तथा पावर ट्रांसमिशन विस्तार में मांग बढ़ने से कंपनी को लगातार लाभ मिल रहा है.

कंपनी की फायनेंशियल हेल्थ

कंपनी की फायनेंशियल मजबूती भी उसके शेयर में उछाल का प्रमुख कारण रही है. Q2 FY25 में जहां कंपनी की आय ₹4,645 करोड़ थी, वहीं Q2 FY26 में यह बढ़कर ₹5,715 करोड़ हो गई, यानी इसमें 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹194 करोड़ से बढ़कर ₹252 करोड़ हो गया. कंपनी का ROCE 32.7% और ROE 19.5% पर है, और इसका डेट-टू-इक्विटी अनुपात 0.14 है. यानी यह कंपनी लगभग डेट-फ्री है.

इसे भी पढ़ें: अगले हफ्ते ICICI बैंक, इंडिगो, बायोकॉन समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, जानें वजह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Latest Stories

Nifty Outlook 8 Dec: डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के पैटर्न में निफ्टी, डिप पर खरीदारी की रणनीति फायदेमंद

FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर

इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर