गिरते बाजार में इस शेयर ने मचाई खलबली! मिला करोड़ों का ऑर्डर, कर्ज मुक्त है कंपनी; 50% डिस्काउंट पर स्टॉक
26 सितंबर के कारोबार में Alphageo के शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 256.93 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. बीते हफ्ते में यह 7.82 फीसदी टूटे हैं, तिमाही में 9.79 फीसदी और पिछले एक साल में 37.24 फीसदी गिरे हैं. कंपनी की सब्सिडियरी को ऑयल इंडिया से करोड़ों का ऑर्डर मिला है. इस अपडेट के बाद इस कंपनी के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं.
Alphageo (India) Share Price: 26 सितंबर को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. इससे इतर Alphageo (India) Limited टॉप गेनर्स में शामिल रहा. कंपनी का शेयर 6 फीसदी चढ़कर 267 इंडिया पर पहुंच गया, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 251.65 रुपये था. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है. इस कंपनी पर एक बड़ा अपडेट निकल कर आया है कि इसकी सब्सिडियरी को ऑयल इंडिया से करोड़ों का ऑर्डर मिला है. इस अपडेट के बाद इस कंपनी के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं.
34.98 करोड़ का नया ऑर्डर
Alphageo (India) Limited की मटेरियल सब्सिडियरी Alphageo Offshore Services Pvt Ltd (AOSPL) को Oil India Ltd से घरेलू कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर 2D और 3D सीस्मिक डाटा एक्विजिशन के लिए है और इसकी कीमत 34.98 करोड़ रुपये है. इस काम को मई 2026 तक पूरा किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट कंपनी की विशेषज्ञता और भरोसेमंद सेवाओं को और मजबूत करता है.
कंपनी के बारे में
Alphageo (India) Ltd की स्थापना 1987 में हुई थी और यह जियोफिजिकल इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है. कंपनी हाइड्रोकार्बन और मिनरल्स की खोज के लिए सीस्मिक डाटा एक्विजिशन, प्रोसेसिंग और इंटरप्रिटेशन जैसी सेवाएं देती है. इसके बिजनेस ऑपरेशंस में सीस्मिक सर्वे डिजाइन, 2D और 3D डाटा एक्विजिशन, डाटा प्रोसेसिंग व री-प्रोसेसिंग, सीस्मिक डाटा इंटरप्रिटेशन, प्रॉस्पेक्ट इवैल्यूएशन, रिजर्वायर डाटा एनालिसिस और टोपोग्राफिक सर्वे शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- रॉकेट मोड ऑन; ₹30 से कम का स्टॉक, 79 करोड़ शेयर्स की लिस्टिंग बनेगा गेमचेंजर! दनादन चढ़ रहा भाव
वित्तीय स्थिति और शेयर परफॉर्मेंस
आज Alphageo का शेयर 2 फीसदी बढ़त के साथ 256.93 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में यह 7.82 फीसदी टूटा है, तिमाही में 9.79 फीसदी और पिछले एक साल में 37.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 26 सितम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 163.53 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 में Alphageo ने 43.73 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 0.81 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 5.25 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. कंपनी का PB रेशियो 0.59 है और शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई से करीब 50.86 फीसदी नीचे है.
इसे भी पढ़ें- कमाई का खजाना है ये सोलर स्टॉक! 52 वीक लो 183% चढ़ा शेयर, अब मिले 2 नए ऑर्डर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.