IRCON के ऑर्डर बुक में आया 224.5 करोड़ रुपये का तगड़ा रेलवे कॉन्ट्रैक्ट, जानें शेयर बाजार में क्या है हलचल
रेलवे के आधुनिकीकरण मिशन के बीच सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी IRCON को एक बड़ा काम सौंपा गया है. इस प्रोजेक्ट में वंदे भारत ट्रेन और मालगाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जानी हैं. कंपनी का शेयर भी इस दौरान हलचल में रहा. पूरी जानकारी जानिए यहां.
रेलवे के आधुनिकीकरण अभियान को नई रफ्तार देने के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी IRCON International Limited को एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से 224.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में वंदे भारत एक्सप्रेस की देखरेख से लेकर मालगाड़ियों की नई पीढ़ी के रखरखाव तक कई अहम काम शामिल हैं.
प्रोजेक्ट का दायरा और काम
नए प्रोजेक्ट के तहत न्यू जलपाईगुड़ी कोचिंग कॉम्प्लेक्स में वंदे भारत एक्सप्रेस की मरम्मत और रखरखाव की सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा. इसके अलावा, सिलिगुड़ी (SGUJ) में 250 जीई लोको (WDG4G/WDG6G) की क्षमता वाला लोको शेड बनाया जाएगा. साथ ही, कटिहार डिवीजन में अगली पीढ़ी की मालगाड़ी रखरखाव सुविधाएं भी विकसित होंगी. इन सभी कामों की समयसीमा 18 महीने तय की गई है.
IRCON ने साफ किया है कि यह ऑर्डर पूरी तरह घरेलू है और इसमें किसी तरह का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है. कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट रेलवे के चल रहे आधुनिकीकरण मिशन का हिस्सा है.
वित्तीय प्रदर्शन और ऑर्डर बुक
हालांकि बीते महीने कंपनी के नतीजे कमजोर रहे थे. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में IRCON का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26.5% घटकर 164.5 करोड़ रुपये रहा. इसी दौरान परिचालन से राजस्व भी घटकर 1,786 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,287 करोड़ रुपये था. बावजूद इसके, कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक मौजूद है. 30 जून 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 20,973 करोड़ रुपये का था, जिसमें से सबसे बड़ा हिस्सा रेलवे प्रोजेक्ट्स का है.
26 सितंबर को एनएसई पर IRCON का शेयर 169.85 रुपये पर बंद हुआ, जो दिन के निचले स्तर 168.28 रुपये से ऊपर था. हालांकि शेयर में 1.84 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.