गिरावट के बीच इस फार्मा कंपनी ने निवेशकों दी खुशखबरी, इतने रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान

Glenmark Pharmaceuticals Dividend: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयर शुक्रवार के कारोबार के दौरान लगभग 3 फीसदी गिरकर 1,971 रुपये प्रति शेयर पर आ गए. ट्रंप ने 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स देगी डिविडेंड. Image Credit: Getty image

Glenmark Pharmaceuticals Dividend: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने वित्त वर्ष 26 के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. शुक्रवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने आज हुई बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की फेसवैल्यू पर 2.50 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र सदस्यों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है. साथ ही यह भी बताया कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तिथि से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.

स्पेशल लाइसेंसिंग एग्रीमेंट

हाल के घटनाक्रम में ग्लेनमार्क ने अपनी एक सहायक कंपनी के जरिए उभरते बाजारों में बेचे जाने वाले एंटीबॉडी ड्रग कंजुगेट (एडीसी) के लिए चीन की हेंगरुई फार्मा के साथ एक विशेष लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए, जैसा कि 24 सितंबर को कंपनी द्वारा दाखिल दस्तावेज में बताया गया है.

इस डील में ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी कंपनी ग्लेनमार्क स्पेशलिटी एसए द्वारा 18 मिलियन डॉलर का एडवांस भुगतान शामिल है. इसके अतिरिक्त, हेंगरुई 1.093 अरब डॉलर तक के नियामकीय और महत्वपूर्ण भुगतानों के लिए पात्र होगी.

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स पर रेटिंग

पिछले सप्ताह, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की लॉन्ग टर्म बैंकिंग सुविधाओं के लिए आउटलुक को स्थिर से बदलाव कर पॉजिटिव कर दिया, जबकि रेटिंग को क्रिसिल एए पर पुनः स्थापित किया. शॉर्ट टर्म रेटिंग को क्रिसिल ए1+ पर पुनः स्थापित किया गया.

रिवीजन आउटलुक में बदलाव में क्रिसिल रेटिंग्स की ग्लेनमार्क के लिए बेहतर व्यावसायिक प्रदर्शन और मजबूत वित्तीय जोखिम प्रोफाइल की उम्मीदों को ध्यान में रखा गया है, जो कि इसके प्रमुख इनोवेशन एसेट्स, आईएसबी 2001 के लिए एबवी इंक के साथ एक्सक्लूसिव ग्लोबल लाइसेंसिंग डील के बाद हुआ है.

शेयरों में गिरावट

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयर शुक्रवार के कारोबार के दौरान लगभग 3 फीसदी गिरकर 1,971 रुपये प्रति शेयर पर आ गए. डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दवा आयात पर लगाए गए नए टैरिफ से सेक्टर में एक्सपोर्ट रेवेन्यू और बाजार पहुंच प्रभावित हो सकती है. ट्रंप ने 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: ग्लोबल ब्रोकरेज ने Swiggy के शेयर को खरीदने की दी सलाह, जानें- कितनी आ सकती है स्टॉक में तेजी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

1 रुपये से सस्ता शेयर सोमवार को बनेगा सुर्खियों का सितारा, इस एग्री स्टॉक पर रखें खास नजर; 1 साल में 1344% रिटर्न

अरबों डॉलर के क्लब में मुंबई की ये अनजान कंपनी! साल भर में 14230% रिटर्न; मात्र 100 शेयरहोल्डर्स; सचिन से भी नाता

15000 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयर में 18 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, क्या आपने भी खरीदा है ये स्टॉक?

IRCON के ऑर्डर बुक में आया 224.5 करोड़ रुपये का तगड़ा रेलवे कॉन्ट्रैक्ट, जानें शेयर बाजार में क्या है हलचल

गोल्ड ने ज्वैलरी स्टॉक का बिगाड़ा मूड, 10% तक लुढ़के शेयर; PC Jewellers को सबसे ज्यादा नुकसान

Closing Bell: छठे दिन भी लाल निशान में बाजार बंद, सेंसेक्स 733 अंक टूटा; निफ्टी 24700 के नीचे, 7 लाख करोड़ डूबे