1 रुपये से सस्ता शेयर सोमवार को बनेगा सुर्खियों का सितारा, इस एग्री स्टॉक पर रखें खास नजर; 1 साल में 1344% रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार में एक ऐसा पेनी स्टॉक निवेशकों की नजर में आ गया है, जिसने हाल ही में बड़ी हलचल पैदा की है. बेहद कम दाम पर ट्रेड करने वाले इस शेयर को लेकर बाजार में उत्सुकता बढ़ गई है. निवेशक जानना चाहते हैं कि आखिर इसकी असली वजह क्या है.
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को एक ऐसा शेयर फोकस में रह सकता है जिसकी कीमत 1 रुपये से भी कम है. दरअसल, हर्षिल एग्रो टेक (Harshil Agrotech) को 113 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद निवेशकों की नजर इस पेनी स्टॉक पर टिक गई है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसे हीरा मर्चेंट्स से 113 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर/परचेज ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी गेहूं (ग्रेड-ए), आलू, प्याज, हाइब्रिड टमाटर, हरी मिर्च, बैंगन और शिमला मिर्च की सप्लाई करेगी.
45 दिनों में डिलीवरी पूरी करनी होगी
हर्षिल एग्रो टेक को यह ऑर्डर 45 दिनों के भीतर अहमदाबाद APMC और खरीदार की ओर से तय किए गए गोदामों और कोल्ड स्टोरेज में पूरा करना होगा. कंपनी ने कहा है कि ऑर्डर की पुष्टि के 7 दिन के भीतर 30 फीसदी एडवांस मिलेगा और बाकी 70 फीसदी पेमेंट डिलीवरी और इंस्पेक्शन के बाद मिलेगा. लॉजिस्टिक की जिम्मेदारी कंपनी खुद उठाएगी.
कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर उसके मुख्य व्यवसाय, कृषि उत्पादों के ट्रेडिंग और प्रोसेसिंग से जुड़ा हुआ है और यह निकट भविष्य की इनकम पर सकारात्मक असर डाल सकता है, बशर्ते समय पर डिलीवरी और क्वालिटी अच्छी बनी रहे.
यह भी पढ़ें: अरबों डॉलर के क्लब में मुंबई की ये अनजान कंपनी! साल भर में 14230% रिटर्न; मात्र 100 शेयरहोल्डर्स; सचिन से भी नाता
शेयर की चाल
शेयर बाजार में शुक्रवार को हर्षिल एग्रो टेक का स्टॉक 0.94 रुपये तक चढ़ा था, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली के दबाव के चलते यह 4.4% टूटकर 0.86 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि यह शेयर बीते एक साल में 87 फीसदी गिर चुका है, लेकिन दो साल में इसमें 310 फीसदी और पांच साल में 1344 फीसदी का उछाल आया है. यानी लंबे समय के निवेशकों को इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.