इस डिफेंस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, अडानी से डील का दिखा जादू, 5 साल में 667% तक रिटर्न
Investment & Precision Castings Ltd को PLR Systems से डिफेंस सेक्टर के लिए कास्टिंग कंपोनेंट्स की सप्लाई का ठेका मिला है. इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 5 फीसदी चढ़कर अपर सर्किट पर पहुंच गया. हाल ही में कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर भी जारी किए थे.
Investment & Precision Castings Ltd: इंवेस्टमेंट एंड प्रिसीजन कास्टिंग्स लिमिटेड यानी I&PCL को PLR Systems Private Limited से डिफेंस सेक्टर के लिए एक बड़ा ठेका मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है. मंगलवार को इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई थी और यह अपर सर्किट पर पहुंच गया था. हालांकि आज इसके दूसरे दिन भी इसके शेयरों में 4 फीसदी के तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में 27 जून को 1:1 बोनस शेयर भी घोषित किए थे.
PLR सिस्टम्स से मिला बड़ा ऑर्डर
I&PCL को यह ऑर्डर PLR Systems से मिला है, जो अडानी ग्रुप और इजराइल वेपन इंडस्ट्रीज (IWI) का जॉइंट वेंचर है. यह कंपनी TAVOR, X95, GALIL और UZI जैसे एडवांस हथियार बनाती है, जिन्हें भारतीय सेना और केंद्रीय सुरक्षाबल उपयोग करते हैं. I&PCL इन हथियारों के लिए जरूरी कास्टिंग कंपोनेंट्स की सप्लाई करेगी.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
Investment & Precision Castings Ltd का शेयर 16 जुलाई दोपहर 12:08 बजे 4.46 फीसदी की तेजी से 545 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 545 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम 567 और न्यूनतम स्तर 278 रुपया रहा है. वर्तमान में स्टॉक का P/E रेशियो 89.9 है, जबकि बुक वैल्यू 91.3 है. कंपनी 0.10 प्रतिशत का डिविडेंड यील्ड देती है.
कंपनी का डिफेंस सेक्टर में विस्तार
कंपनी के चेयरमैन पीयूष तांबोली ने कहा कि यह डील I&PCL की वैश्विक डिफेंस बाजार में बढ़ती उपस्थिति और हाई क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने की कैपिसिटी को दिखाता है. यह कंपनी के लॉन्ग टर्म विकास और निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करती है.
ये भी पढ़ें- एक महीने में 32% तेजी के बाद JP Power के शेयर टूटे, इसने बिगाड़ा मूड, अडानी-डालमिया की चल रही रेस
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और रिटर्न
I&PCL की बाजार कैपिटल अब 520 करोड़ रुपये से अधिक है और यह 30 फीसदी डिविडेंड भी दे रही है. कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से 88 फीसदी चढ़ चुका है. बीते 5 सालों में इसने 600 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 27 जून को कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी किए थे.
एविएशन से लेकर मेडिकल तक फैला कारोबार
यह कंपनी 1975 में शुरू हुई थी और यह खास तरह की मैटेरियल से छोटे-बड़े पार्ट्स बनाती है. ये पार्ट्स कार, हवाई जहाज, सेना और अस्पतालों की मशीनों में काम आते हैं. कंपनी का काम अच्छी क्वालिटी के नियमों के हिसाब से होता है और इसके पास नए और अच्छे कंपोनेंट्स हैं, जिससे यह कई तरह के मजबूत और सटीक पार्ट्स बना सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.