इस डिफेंस स्टॉक को इजरायल से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगे पंख; 1 महीने में 30 फीसदी का दिया रिटर्न
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. इसी कड़ी में DCX Systems के शेयरों में भी 13 मई को उछाल आया, जिसकी वजह कंपनी को इजरायल से मिला 28.60 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है.
Defence Stock DCX Systems: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश में डिफेंस स्टॉक्स की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. कई स्टॉक्स में पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी आई है क्योंकि लोगों ने उनमें अपनी दिलस्पी दिखाई है. उसी कड़ी में डिफेंस स्टॉक DCX Systems के शेयर में भी मंगलवार, 13 मई को तेजी देखी गई. इस तेजी के पीछे कंपनी को मिला इजरायल से वर्क ऑर्डर है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 28.60 करोड़ रुपये की है. डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर 297.25 रुपये के लेवल पर खुला था. कंपनी के शेयर का भाव 308.80 रुपये का इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. कंपनी ने सोमवार, 12 मई को इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है.
कंपनी ने क्या बताया?
कंपनी ने एक्सचेंज को दिए जानकारी में कहा, इजरायल और दूसरी ओवरसीज क्लाइंट्स से 28.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसको ब्रेक करके देखें तो कंपनी को इजरायल स्थित ईएलटीए सिस्टम्स से सीआईडब्लूएस एंटीना बनाने के लिए 13.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, डीसीएक्स सिस्टम्स ने ईएलटीए सिस्टम्स, राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स (इजरायल), एल्बिट सिस्टम्स (इजरायल) और दूसरी इंटरनेशनल क्लाइंट्स को केबल और वायर हार्नेस असेंबली के प्रोडक्शन और सप्लाई काम के लिए कुल 15 करोड़ रुपये का काम मिला है. वहीं इससे कुछ महीने पहले, यानी फरवरी में कंपनी को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 4.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था.
क्या करती है DCX Systems?
डीसीएक्स सिस्टम्स एक भारतीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और इंटरनेशनल-डोमेस्टिक ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, सबसिस्टम और केबल और वायर हार्नेस असेंबली करने वाली कंपनी है. कंपनी इन प्रोडक्शन में स्पेशलाइज है. कंसोलिडेटेड बेसिस पर, डीसीएक्स सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 की तीसरी तिमाही में दिसंबर 2023 की तीसरी तिमाही की तुलना में 25.19 फीसदी घटकर 10.01 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि नेट सेल 0.93 फीसदी बढ़कर 200.01 करोड़ रुपये हो गई.
क्या है शेयर का हाल?
मंगलवार को कंपनी के शेयर 3.03 फीसदी की बढ़त के साथ 305.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 9 रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं पिछले 1 महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 30.51 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 71.40 रुपये का मुनाफा हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई स्तर 451.90 रुपये है वहीं 52 वीक लो स्तर 200.10 रुपये है. डीसीएक्स सिस्टम्स का मार्केट कैप 3,310 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड डेट का ऐलान होते ही गोली की रफ्तार से भागे BSE के शेयर, 2 पर 1 बोनस शेयर करेगी जारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.