15वें दिन भी अपर सर्किट में बंद हुआ स्मॉल कैप शेयर, 78 करोड़ की डील से लौटी तेजी? दे चुकी है 446% का रिटर्न

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर लगातार 15वें दिन अपर सर्किट में बंद हुए. कंपनी को अमेरिका से 78 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. इसके अलावा AIS Anywhere के अधिग्रहण को लेकर कंपनी 10 जुलाई को EGM भी आयोजित करने जा रही है. जानें रिटर्न हिस्ट्री.

स्मॉलकैप कंपनी Image Credit: @Money9live

Small Cap Stock Surges Continuous 15th day: Blue Cloud Softech Solutions के शेयरों में सोमवार को लगातार 15वें ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 1.99 फीसदी चढ़कर 32.78 रुपये पर पहुंच गए और बीएसई पर अपर सर्किट में लॉक हो गए. पिछले 33 ट्रेडिंग सेशनों में से 30 बार कंपनी के शेयरों ने अपर सर्किट लगाया है. लगातार लग रहे अपरसर्किट ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस स्टोरी में हम बताएंगे कि इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे का कारण क्या है.

इस बड़ी डील से आई तेजी

इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह कंपनी को 9.36 मिलियन डॉलर (लगभग 78 करोड़ रुपये) की एक अहम परियोजना मिलना है. ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक ने बताया कि यह डील अमेरिका स्थित एक क्लाइंट के जरिए हासिल हुई है. यह प्रोजेक्ट दक्षिण अमेरिका के तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक कस्टमाइज्ड कोस्टल सर्विलांस सिस्टम तैयार करने से जुड़ा है.

प्रोजेक्ट में क्या-क्या होगा शामिल?

इस 18 महीने लंबे प्रोजेक्ट में हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे, ऑटोनोमस ड्रोन, पेट्रोल ट्रॉलर और एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा. कंट्रोल सेंटर में रीयल-टाइम डेटा इंटीग्रेशन, AI-बेस्ड थ्रेट असेसमेंट, इंसिडेंट मैनेजमेंट और क्लाउड इंटीग्रेशन जैसी नई तकनीकें शामिल होंगी. कंपनी ने यह जानकारी 30 जून को अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी.

इसके साथ ही कंपनी ने सोमवार को एक अतिरिक्त आम बैठक (EGM) की तारीख भी घोषित की है. यह बैठक 10 जुलाई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी. बैठक में AIS Anywhere नाम की ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी के अधिग्रहण पर खास प्रस्ताव पास किया जाएगा.

कैसा है शेयर का परफॉर्मेंस?

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक के शेयरों ने पिछले एक महीने में 45.11 फीसदी और तीन महीनों में तकरीबन 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, साल की शुरुआत से अब तक तकरीबन 33 फीसदी की गिरावट आई है और एक साल में शेयर 71 फीसदी तक टूटा है. इसके बावजूद, पिछले 5 वर्षों में शेयर ने 446 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आज यानी मंगलवार, 1 जुलाई को कंपनी के शेयर 0.64 रुपये की बढ़त के साथ 32.78 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. शेयर का 52वीक हाई का स्तर 130.50 रुपये रहा है वहीं 52वीक लो लेवल 14.95 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,402 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- RIL पर Nuvama का बढ़ा भरोसा, दिया ये टारगेट प्राइस; कहा- Waaree और Premier एनर्जी से भी आगे

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.