IDBI बैंक की लगी लॉटरी, बनेगा प्राइवेट, निवेशकों ने कमाए 14,214 करोड़, असली गेम बाकी!

सरकार जल्द ही IDBI बैंक को प्राइवेट बैंक में बदलने की तैयारी में है. वर्तमान में सरकार और LIC मिलकर IDBI बैंक में 95 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं। इसमें से 60.72 फीसदी हिस्सा बिक्री के लिए तय किया गया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने शानदार रैली की है. जिसके बाद निवेशकों के दौलत में जोरदार इजाफा हुआ है.

IDBI बैंक होगा प्राइवेट! Image Credit: Canva

IDBI Bank: बीते एक हफ्ते में IDBI बैंक के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिली है. हालांकि इस दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. इस तरह के बाजार में IDBI बैंक के शेयर एक हफ्ते में 13 फीसदी से ज्यादा की रैली कर चुके हैं. जिससे निवेशकों को खूब फायदा हुआ है. इस दौरान निवेशकों की दौलत में 14,214.70 रुपये का इजाफा हुआ है. सरकार अब IDBI बैंक को पूरी तरह प्राइवेट बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. इस कदम के साथ सरकार और LIC की IDBI बैंक में कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी प्राइवेट हाथों में सौंपने सकती है.

क्या है मामला?

वर्तमान में सरकार और LIC की IDBI बैंक में संयुक्त रूप से करीब 95 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें से सरकार और LIC मिलकर 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. जिसमें से सरकार की 30.48 फीसदी हिस्सेदारी और LIC की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है. इसके साथ ही, बैंक का मैनेजमेंट कंट्रोल भी खरीदार को सौंपा जाएगा, जिसके बैंक प्राइवेट बैंक बन जाएगा.

सरकार को मिलेगी बड़ी रकम

इस डील से सरकार को 40,000 से 50,000 करोड़ रुपये तक की आय होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा बाजार उतार-चढ़ाव से डील की प्रक्रिया पर असर नहीं पड़ेगा और समयसीमा के अनुसार ही सब कुछ आगे बढ़ेगा.

IDBI बैंकों के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

अब तक क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें- मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 90 अंक चढ़ा, सरकारी बैंकों के शेयरों में रैली; FMCG स्टॉक टूटे

बैंक का प्रदर्शन कैसा रहा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.