इस रेलवे स्टॉक में हलचल, कंपनी को मिला ₹277563686 का ऑर्डर, रखें शेयरों पर नजर!
कंपनी की मार्केट कैप 7,000 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसका शेयर बीते वर्षों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 694 फीसदी रिटर्न दिया है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है जिसके बाद शेयर निवेशकों के रडार पर आ गया है.
Texmaco Rail & Engineering Limited: रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Texmaco Rail & Engineering Limited के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमें जोरदार वॉल्यूम देखने को मिली. इस तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक ऑर्डर है. जिससे निवेशक इसकी तरफ भागे.
कंपनी को मिला ऑर्डर
कंपनी को साउथ वेस्टर्न रेलवे से 27,75,63,686 रुपये का एक अहम ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को कई रेलवे सेक्शनों में Traction Distribution (TRD) के रखरखाव और ब्रेकडाउन सेवाओं का काम करना है. यह प्रोजेक्ट 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है.
Texmaco Rail क्या करती है?
Texmaco Rail & Engineering एक अग्रणी कंपनी है जो रेलवे और हेवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई तरह की चीजे बनाती है. यह कंपनी रेलवे मालगाड़ी के डिब्बे, पनबिजली प्रोजेक्ट्स के लिए भारी मैकेनिकल उपकरण, फैक्ट्रियों के लिए स्टील स्ट्रक्चर, रेल इंजनों के पार्ट्स और खोल, रेलवे पुलों के लिए स्टील गर्डर, स्टील कास्टिंग और प्रेशर वेसल्स जैसी चीजें बनाती है. इसके साथ ही, कंपनी रेलवे ट्रैक बिछाने, सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम लगाने, रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन जैसी परियोजनाएं भी “टर्नकी” आधार पर पूरी करती है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न (जून 2025)
- प्रमोटर्स: 48.27 फीसदी
- एफआईआई (FIIs): 8.14 फीसदी
- डीआईआई (DIIs): 7.91 फीसदी
- पब्लिक: 35.68 फीसदी
इसे भी पढ़ें- IDBI बैंक की लगी लॉटरी, बनेगा प्राइवेट, निवेशकों ने कमाए 14,214 करोड़, असली गेम बाकी!
मार्केट कैप और शेयर का हाल
कंपनी की मार्केट कैप 7,000 करोड़ रुपये के आस-पास है. Texmaco का शेयर बीते वर्षों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
- 3 साल में 335 फीसदी रिटर्न दिया है.
- 5 साल में 694 फीसदी रिटर्न दिया है.
- हालांकि बीते एक साल में इसमें गिरावट देखने को मिली है.
- ये स्टॉक अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
ऑर्डर बुक की स्थिति
जून 2025 तक Texmaco Rail की कुल ऑर्डर बुक 7,237 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर बुक कंपनी की आने वाली तिमाहियों में तेज ग्रोथ के बारे में बताती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.