1 रुपये से सस्ता ये स्टॉक, 16 दिन से अपर सर्किट में! ऑर्डर बुक में हैं कई सरकारी प्रोजेक्ट; क्या आपकी पड़ी नजर?
शेयर बाजार में एक ऐसा स्टॉक सुर्खियों में है जो लगातार कई कारोबारी सत्रों से ऊपरी सर्किट पर बंद हो रहा है. बेहद सस्ती कीमत पर ट्रेड होने वाले इस शेयर ने हाल के दिनों में निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न दिए हैं. आखिर क्या है इस तेजी के पीछे का राज?
Penny Stock News: स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर अब एक और पेनी स्टॉक पर टिक गई है. नासिक की रियल एस्टेट और इंफ्रा सर्विस प्रोवाइडर कंपनी धरण इन्फ्रा-ईपीसी लिमिटेड के शेयरों ने लगातार 16वें कारोबारी दिन अपर सर्किट छुआ है. सोमवार, 29 सितंबर 2025 को भी यह शेयर बाजार में चर्चा का केंद्र रह सकता है.
पिछले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.62 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 0.61 रुपये से करीब 1.64% ज्यादा था. बीएसई डेटा के मुताबिक, शेयर का अपर सर्किट लेवल 0.63 रुपये और लोअर सर्किट लेवल 0.61 रुपये है, यानी इसमें सिर्फ 2 फीसदी का दायरा तय है. हालांकि, इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान शेयर ऊपरी स्तर से थोड़ा फिसल भी गया.
शेयर मार्केट में कंपनी का हाल
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह शेयर घाटे का सौदा रहा है. बीते पांच सालों में धरण इन्फ्रा के शेयरों की वैल्यू 88 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. पिछले एक साल में ही शेयर ने 37 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. वहीं, साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह करीब 28.74 फीसदी टूटा है.
छोटी अवधि में हालांकि इस स्टॉक ने निवेशकों को राहत दी है. पिछले छह महीने में इसमें 21.57 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 31.91 फीसदी उछला है और सिर्फ पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही 8.77 फीसदी ऊपर गया है. बीते एक साल में शेयर ने 7 नवंबर 2024 को 1.28 रुपये का हाई बनाया था. वहीं, 13 मई 2025 को यह 0.34 रुपये तक गिर गया था. मौजूदा स्तर पर कंपनी का मार्केट कैप 323.40 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: दिग्गज इथेनॉल कंपनी TruAlt IPO में लगा रहे हैं दांव? जानें इसके फंडामेंटल का पूरा हाल; GMP में है 20% उछाल
कंपनी का कारोबार
धरण इन्फ्रा-ईपीसी लिमिटेड नासिक बेस्ड कंपनी है, जो रेलवे, रोडवेज और रिन्यूएबल एनर्जी समेत कई सेक्टरों में प्रोजेक्ट्स करती है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में गोवा हाउसिंग बोर्ड और महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.