इन 3 मिडकैप स्टॉक का 3 साल का नेट प्रॉफिट 297% तक, 5 साल में 1384% तक का रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल

ये तीनों कंपनियां गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, लॉयड्स मेटल्स, और प्रीमियर एनर्जीज अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत हैं. इनका मुनाफा और आय तेजी से बढ़ रही है. इनका नेट प्रॉफिट पिछले तीन सालों में 40 फीसदी से ज्यादा की दर से बढ़ा है. आइए इनके बारे में विस्तार से समझते हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: Money9live

3 Midcap stocks with best CAGR: मिडकैप स्टॉक्स में तेजी से बढ़ने की अच्छी संभावना होती है. अगर किसी कंपनी की revenue और net profit हर साल 40 फीसदी से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा हो, तो यह दिखाता है कि कंपनी तेजी से बढ़ रही है और ज्यादा मुनाफा कमा रही है. आज हम तीन ऐसी मिडकैप कंपनियों के बारे में बात करेंगे जिनका नेट प्रॉफिट पिछले तीन सालों में 40 फीसदी से ज्यादा की दर से बढ़ा है. इन कंपनियों में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड, और प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड शामिल है. आइए इनके बारे में विस्तार से समझते हैं.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd)

यह कंपनी भारत की एक प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनी है. यह रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है. यह भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए जहाज बनाती है. यह भारत की पहली ऐसी शिपयार्ड है जिसने युद्धपोत निर्यात किए और भारतीय नौसेना को 100 युद्धपोत दिए.

यह कंपनी रक्षा क्षेत्र में काम करती है और भारत सरकार के साथ इसका मजबूत रिश्ता है. नौसेना और तटरक्षक बल के लिए जहाज बनाने का काम स्थिर और भरोसेमंद है. कंपनी का मुनाफा और आय लगातार बढ़ रहे हैं.

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Lloyds Metals & Energy Limited)

यह कंपनी स्पंज आयरन (लोहे का एक प्रकार), बिजली उत्पादन, और खनन का काम करती है. कंपनी अपनी स्पंज आयरन फैक्ट्री को और बड़ा करने की योजना बना रही है, ताकि वह हर साल 6 लाख टन स्पंज आयरन बना सके. इसके लिए नई भट्टियां और बिजली प्लांट बनाए जा रहे हैं. कंपनी पास की लौह अयस्क खदानों को भी विकसित करना चाहती है, ताकि उत्पादन लागत कम हो. हालांकि, दूसरा चरण धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है क्योंकि तकनीक में बदलाव किए जा रहे हैं.

लॉयड्स मेटल्स की रेवेन्यू और मुनाफा पिछले तीन सालों में बहुत तेजी से बढ़ा है. कंपनी का विस्तार और नई तकनीक का उपयोग इसे भविष्य में और मजबूत बना सकता है.

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड (Premier Energies Limited)

यह कंपनी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है. यह सोलर सेल, सोलर पैनल बनाती है और सोलर प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है. इसके अलावा, यह खुद बिजली भी बनाती है. कंपनी के पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैदराबाद, तेलंगाना में हैं.

प्रीमियर एनर्जीज सोलर एनर्जी के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है. सोलर एनर्जी का भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि दुनिया भर में साफ-सुथरी ऊर्जा की मांग बढ़ रही है. कंपनी का मुनाफा तीन सालों में 297% की दर से बढ़ा है.

डेटा सोर्स: BSE, Groww, Equity master

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.