कौन हैं थलापति विजय, जिनकी रैली में हुआ हादसा, नेट वर्थ 600 करोड़ के पार, जानें कहां से करते हैं कमाई
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय अब राजनीति के मैदान में छाए हुए हैं. करीब 30 वर्षों के शानदार फिल्मी करियर वाले विजय भारत के सबसे धनी अभिनेताओं में शामिल हैं. उनकी अनुमानित नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये से अधिक है, जो फिल्मों, ब्रांड प्रचार और अन्य व्यवसायों से आती है. एक्टर से राजनेता बने विजय की जनसभाओं में उमड़ती भीड़ उनकी अपार लोकप्रियता का प्रमाण है.

Who is Thalapathy Vijay: तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में आए फेमस एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई है. अब तक 36 लोगों के मारे जाने की खबर है. अब ऐसे सवाल उठता है कि एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाले थलापति विजय हैं कौन, जिनकी जनसभा में लाखों की भीड़ उमर जाती है? थलापति विजय तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं और अब राजनीति में भी सक्रिय हैं. वे भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी नेट वर्थ करोड़ों में है. उनका जन्म 22 जून 1974 को चेन्नई में हुआ था और उन्होंने 30 साल से ज्यादा के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. अब वे तमिलागा वेट्री कझगम पार्टी (Tamilaga Vettri Kazhagam) यानी TVK के अध्यक्ष हैं.
कौन हैं थलापति विजय?
थलापति विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. वे चेन्नई, तमिलनाडु में पैदा हुए थे. उनके पिता एस.ए. चंद्रशेखर एक निर्देशक हैं. उन्होंने ही विजय को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कराई. उन्होंने Beast, Leo, Ghilli, Mersal, और Bigil जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनके फैंस उन्हें थलापति कह कहकर बुलाते हैं, जिसका मतलब तमिल में कमांडर या नेता है.
2025 में थलापति विजय की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में थलापति विजय की अनुमानित नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये है. उनकी लगभग सभी फिल्म 100-120 करोड़ रुपये का बिजनेस करती है और ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 10 करोड़ रुपये के आसपास कमाते हैं. इससे वे भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं. विजय की ब्रांड वैल्यू रियल एस्टेट, एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में है. उनकी लोकप्रियता से बड़े डील मिलते हैं, जो उनकी नेट वर्थ बढ़ाते हैं. वे कई कंपनियों के साथ जुड़े हैं और इससे अच्छी कमाई करते हैं.
टॉम क्रूज के घर से प्रेरित होकर विजय ने चेन्नई के नीलनकरई में कैसुआरिना ड्राइव पर एक शानदार समुद्री बंगला बनाया है. इसमें आधुनिक डिजाइन और बंगाल की खाड़ी का खूबसूरत नजारा है. यह उनकी लग्जरी लाइफ को दिखाता है.
राजनीतिक में एंट्री
2024 में विजय ने तमिलागा वेट्री कझगम (TVK) पार्टी बनाई और राजनीति में कदम रखा. उनकी रैलियां जैसे करूर कैंपेन में बड़ी भीड़ आती है, जो सिनेमा से बाहर उनकी पॉपुलैरिटी दिखाती है. हालांकि करूर रैली में भीड़ के कारण 31 लोगों की मौत का दुखद हादसा हुआ, लेकिन इससे उनकी राजनीतिक ताकत साफ हुई. अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जहां विजय की पार्टी टीवीके चुनावी मैदान में होगी. अब देखना यह है कि राज्य के लोगों ने एक्टर को जितना प्यार बड़े पर्दे पर दिया उतना ही EVM पर भी देंगे. तमिलनाडु की राजनीति में एक्टर से राजनेता बनने का ट्रेंड रहा है.
थलापति की लीगेसी
फैंस ने 1994 की फिल्म रासिगन के बाद विजय को इलाया थलापति कहा था, जिसका अर्थ यंग कमांडर होता है. समय के साथ वे थलापति बन गए. साल 2017 में आई फिल्म मर्सल के बाद लोग उन्हें थलापति कहने लगे हैं. आज यह खिताब उनकी फिल्म सफलता के साथ तमिलनाडु की राजनीति और समाज में लीडरशिप को दर्शाता है. विजय सिनेमा और राजनीति में बैलेंस बनाए हुए हैं और लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.
Latest Stories

भारत ने UNGA में पाकिस्तान को बताया ‘आतंकवाद का केंद्र’, जयशंकर ने फंडिंग और सपोर्ट खत्म करने की रखी मांग

ड्रोन से फाइटर जेट तक… चीन-पाक सीमा पर दुश्मनों का खेल खत्म करेगा ‘अनंत शस्त्र’, जानें खासियत

अभिनेता विजय की करूर रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, 36 की मौत और कई लोग भर्ती; मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
