डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का बुरा हाल, 52 फीसदी तक टूटे शेयर, 5 साल में मिला 270 फीसदी का रिटर्न
डॉली खन्ना का पोर्टफोलियो में कई ऐसे शेयर है जो 25-50 फीसदी तक गिर चुके हैं. उनके चुने शेयरों में Prakash Pipes, Rajshree Sugars, KCP Sugar, Emkay Global और GHCL शामिल हैं. इनमें से कई स्टॉक्स अपने हाई लेवल से 25-50 फीसदी गिरे हुए हैं लेकिन लंबे समय में इन्होंने 100 फीसदी से 270 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.
Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना का नाम शेयर बाजार की दुनिया में भरोसे का नाम है. अपनी गहरी समझ और धैर्यपूर्ण निवेश रणनीति से उन्होंने हमेशा कम दाम वाले लेकिन दमदार शेयरों को चुना है. खासकर छोटे और मिडकैप शेयरों में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. हालांकि इस वक्त उनके पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनका हाल बुरा है. ये शेयर अपने हाई लेवल से 25-50 फीसदी तक गिर चुके हैं और डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. यानी निवेशकों के पास मौका है कि वे इन शेयरों को सस्ते दाम पर खरीदकर आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Prakash Pipes Ltd
प्रकाश पाइप्स लिमिटेड पीवीसी और एचडीपीई पाइप बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी है. इसके प्रोडक्ट सिंचाई, मैन्युफैक्चिरिंग, प्लंबिंग और इंडस्ट्रियल सेक्टर में उपयोग होते हैं. कंपनी का मार्केट कैप 763 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 667.90 रुपये से गिरकर 316 रुपये पर आ गया है यानी करीब 52 फीसदी की गिरावट. जून 2025 तक डॉली खन्ना कंपनी में 3.16 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं. शुक्रवार को इसके शेयरों में 0.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली. पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों को 141 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी | सेक्टर/बिज़नेस | मार्केट कैप (₹ करोड़) | शेयर प्राइस (52W हाई → मौजूदा) | गिरावट (%) | डॉली खन्ना हिस्सेदारी | 5 साल का रिटर्न |
---|---|---|---|---|---|---|
Prakash Pipes Ltd | PVC और HDPE पाइप्स | 763 | ₹667.90 → ₹316 | ~52% | 3.16% | 141% |
Rajshree Sugars & Chemicals Ltd | शुगर, इथेनॉल, बिजली, खाद | 126.51 | ₹80.02 → ₹38.18 | ~52% | 1.30% | 144% |
KCP Sugar & Industries Corp Ltd | शुगर, इथेनॉल, बिजली | 361.70 | ₹62 → ₹31.90 | ~49% | 1.92% | 103% |
Emkay Global Financial Services Ltd | फाइनेंशियल सर्विसेज | 534.88 | ₹368.15 → ₹222 | ~39.9% | 2.75% | 270% |
GHCL Ltd | केमिकल्स, टेक्सटाइल, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स | 5,343.53 | ₹779.30 → ₹552.20 | ~26% | 1.13% | 233% |
Rajshree Sugars and Chemicals Ltd
राजश्री शुगर एंड केमिकल्स लिमिटेड चीनी, इथेनॉल, बिजली और खाद बनाने का काम करती है. कंपनी तमिलनाडु में कई शुगर मिल्स चलाती है और गन्ने से चीनी उत्पादन करती है. कंपनी का मार्केट कैप 126.51 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल 80.02 रुपये से गिरकर 38.18 रुपये पर आ गया है यानी करीब 52 फीसदी की गिरावट. जून 2025 तक डॉली खन्ना के पास 1.30 फीसदी हिस्सेदारी है. 29 अगस्त को इसके शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली. पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 144 फीसदी का रिटर्न दिया है.
KCP Sugar and Industries Corporation Ltd
केसीपी शुगर चीनी और इससे जुड़े अन्य उत्पाद जैसे इथेनॉल और बिजली उत्पादन का काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 361.70 करोड रुपये है. इसका शेयर 62 रुपये से गिरकर 31.90 रुपये पर आ गया है यानी करीब 49 फीसदी की गिरावट. जून 2025 तक डॉली खन्ना के पास 1.92 फीसदी हिस्सेदारी है. पांच सालों में इसने निवेशकों को 103 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Emkay Global Financial Services Ltd
एमके ग्लोबल एक प्रमुख फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है जो इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, स्टॉक ब्रोकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और रिसर्च जैसी सेवाएं देती है. कंपनी का मार्केट कैप 534.88 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 368.15 रुपये से गिरकर 222 रुपये पर आ गया है यानी करीब 39.9 फीसदी की गिरावट. जून 2025 तक डॉली खन्ना के पास 2.75 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों को 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ये 5 PSU दिखा रहे दम, साल 2026 में दे सकते हैं बंपर रिटर्न! फंडामेंटल मजबूत; 5 साल में दिया 996% का रिटर्न
GHCL Ltd
जीएचसीएल लिमिटेड केमिकल्स, टेक्सटाइल और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी सोडा ऐश की सबसे बड़ी निर्माता है, जो ग्लास, डिटर्जेंट और केमिकल इंडस्ट्री में उपयोग होता है. इसके अलावा यह टेक्सटाइल और होम टेक्सटाइल सेक्टर में भी सक्रिय है. कंपनी का मार्केट कैप 5343.53 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 779.30 रुपये से गिरकर 552.20 रुपये पर आ गया है यानी करीब 26 फीसदी की गिरावट. जून 2025 तक डॉली खन्ना कंपनी में 1.13 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं. पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 233 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.