
Dabur, HUL, RCF, M&M, HeroMoto | ग्रामीण भारत से जुड़ी इन कंपनियों में बेहतर मॉनसून से बरसेगा मुनाफा?
Monsson: IMD के मुताबिक इस साल यानी 2025 में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. केरल में 2009 के बाद और मुंबई में 1950 के बाद सबसे पहले मॉनसून ने दसतक दी है. हर साल मॉमसून आने में देरी करता है लेकिन इस बार जल्दी आ गया. इस वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन अब उनकी जेब पर असर पड़ने की संभावना बड़ गई है. वहीं बेहतर मॉनसून से महंगाई घटने, ग्रामीण खपत बढ़ने की उम्मीद है जिससे एग्री(एग्रोकेम, फर्टिलाइजर), ऑटो(ट्रैक्टर, 2W) और FMCG सेक्टर की कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा होने हो सकता है. एग्री सेक्टर के लिए मॉनसून काफी अहम है क्योंकि इस सेक्टर पर हमारे देश की करीब 42% जनसंख्या निर्भर करती है. एग्री सेक्टर का भारतीय अर्थव्यवस्था में भी करीब 18% का योगदान है. तो इस साल बेहतर मॉनसून रहने से किन सेक्टर्स और शेयरों को फायदा होगा? किन शेयरों में आप कर सकते हैं खरीदारी? जानिए PHD Capital के Founder & CEO, Pradip Halder से Hot Stocks के इस स्पेशल वीडियो में
More Videos

Suzlon Energy Q4 Result: कंपनी को हुआ 365 फीसदी का जबरदस्त नेट प्रॉफिट, दांव लगाने का सही समय?

UBS की बड़ी भविष्यवाणी, 31% चढ़ेगा ये स्टॉक, बदली रेटिंग

Market Outlook: 2 दिन से लाल निशान के साथ बंद हो रहा मार्केट, जानें कैसी होगी 29 मई को बाजार की चाल?
