GDP आंकडे या मॉनसून, किससे मिलेगा बाजार को बूस्ट, किन शेयरों पर करे फोकस?

आज के बाजार की दिशा दो अहम फैक्टर्स पर निर्भर करेगी – GDP आंकडे और मॉनसून की स्थिति. निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या अच्छे मॉनसून से बाजार को बूस्टर मिलेगा या GDP डेटा देगा ट्रिगर. ऐसे में Rallis India, GAEL, Chambal Fert, RCF, और Mcleod Russel जैसे एग्री और फर्टिलाइजर स्टॉक्स पर नजर रखना अहम होगा.

इसके साथ ही HDFC Bank, ITC, Tata Motors, Bharat Forge, Motherson, Persistent, Infosys और Hyundai जैसे दिग्गज शेयर भी फोकस में रहेंगे. बेहतर मॉनसून से फार्म सेक्टर से जुडी कंपनियों को डिमांड में फायदा हो सकता है.

वहीं Bharat Dynamics, NMDC, ITI और V2 जैसे कंपनियों के ताजा नतीजों के बाद उनमें क्या रणनीति अपनाई जाए, यह भी इस वीडियो में बताया गया है. इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भी बाजार में हलचल है, जिससे एक्सपोर्ट से जुडी कंपनियों को बूस्ट मिल सकता है. इन सभी अहम पहलुओं पर निवेश सलाहकार विवेक मित्तल और रचित खंडेलवाल द्वारा गहराई से चर्चा की गई है.