इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में लगातार 22वें दिन अपर सर्किट, 12 महीने में ₹1.10 से ₹131 पहुंचा, अब बोर्ड मीटिंग पर नजर

तंबाकू बनाने वाली कंपनी Elitecon International के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला है, इसके शेयरों में लगातार 22वें दिन अपर सर्किट लगा है. 21 जुलाई को भी इसके शेयर 5 फीसदी उछल गए. एक साल में इस स्‍टॉक ने 11810 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, तो क्‍यों आई इस स्‍टॉक में तेजी, जानें वजह.

Elitecon International के शेयरों में बंपर उछाल, लगा अपर सर्किट Image Credit: money9

Elitecon International limited share price: मल्‍टीबैगर स्‍टॉक Elitecon International limited के शेयर 21 जुलाई को दोबारा सुर्खियों में रहें. दरअसल इसमें लगातार 22वें दिन अपर सर्किट लगा है. सोमवार को इसके शेयर 5 फीसदी चढ़कर अपर सर्किट के साथ ₹131.25 प्रति शेयर पर पहुंच गए. इसी के साथ इसने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल को भी छुआ. स्‍टॉक में ये तेजी कंपनी की बोर्ड मीटिंग में होने वाले अहम फैसलों से पहले देखने को मिल रही है.

निवेशकों की नजर 25 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग पर टिकी हुई है, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹300 करोड़ तक की राशि जुटाने पर विचार किया जाएगा. इस QIP में इक्विटी शेयरों पर प्रीमियम या डिस्काउंट शामिल हो सकता है. हालांकि इसमें कंपनी के सदस्यों और सरकारी से मंजूरी मिलाना जरूरी होगा. मीटिंग में दूसरे कारोबारी मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

दिया बंपर रिटर्न

Elitecon International स्‍टॉक एक साल पहले जहां ₹1.10 था, वहीं अब ये बढ़कर ₹131.25 पर जा पहुंचा है. इस दौरान स्टॉक ने 11,810% का धमाकेदार मल्टीबैगर रिटर्न्स दिया है, जिसने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. पिछले एक महीने में इसके शेयरों ने 179 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: Jane Street से सेबी ने हटाया बैन, दोबारा कर सकेगी ट्रेडिंग, खाते में जमा कराया ₹4,840 करोड़

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

एलिटकॉन इंटरनेशनल का Q4FY25 में कंसॉलिडेटेड नेट सेल्स 232% बढ़कर ₹313.16 करोड़ और नेट प्रॉफिट 222% बढ़कर ₹42.97 करोड़ रहा. पूरे वित्त वर्ष FY25 के लिए स्टैंडअलोन नेट सेल्स भी 424% बढ़कर ₹297.51 करोड़ और नेट प्रॉफिट 574% बढ़कर ₹32.21 करोड़ हो गया.

क्‍या करती है कंपनी?

Elitecon International तंबाकू और इससे संबंधित प्रोडक्‍ट बनाती है. आमतौर पर इसके प्रोडक्‍ट्स में स्मोकिंग मिक्सचर, सिगरेट, पाउच खैनी, जरदा, फ्लेवर्ड मोलासिस तंबाकू और यम्मी फिल्टर खैनी आदि शामिल हैं. कंपनी की स्‍थापना 1987 में हुई थी. कंपनी UAE, सिंगापुर, हांगकांग और यूके जैसे यूरोपीय देशों में कारोबार करती है. कंपनी जल्‍द ही च्यूइंग तंबाकू, स्नफ ग्राइंडर्स और माचिस से जुड़े उत्पादों में विस्तार की योजना बना रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.