Zomato और Swiggy करेंगे मालामाल, CLSA ने दिया धांसू टारगेट, बोला- इन वजहों से लगाएं दांव

क्विक कॉमर्स शेयरों में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों का भरोसा कमजोर दिखा, लेकिन CLSA ने Eternal और Swiggy को अपनी टॉप पिक बताया है. कंपनी ने दोनों के लिए अपसाइड टारगेट प्राइस भी जारी किया है. जानें क्या है शेयरों के हाल.

ब्रोकरेज ने इटरनल और स्विगी को लेकर दिया टारगेट प्राइस Image Credit: @Money9live

CLSA on Eternal and Swiggy Target Price: भारत में क्विक कॉमर्स की रफ्तार काफी तेज हो गई है इसी का असर है कि Blinkit के वीकली एक्टिव यूजर्स (WAU) ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. 23 जून को खत्म हुए सप्ताह में Blinkit के WAU 34.2 मिलियन (यानी तकरीबन 3.4 करोड़) तक पहुंच गए, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. दिलचस्प बात यह है कि Blinkit अब Zomato के 29.1 (तकरीबन 2.9 करोड़) मिलियन WAU से भी आगे निकल गया है.

दूसरी ओर, Swiggy का नया स्टैंडअलोन क्विक कॉमर्स ऐप Instamart तेजी से ग्रो कर रहा है और लॉन्च के कुछ महीनों में ही इसके WAU 8.4 मिलियन तक पहुंच गए हैं. इन्हीं तमाम अपडेट्स को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कंपनी के रेटिंग के साथ नया टारगेट प्राइस भी दिया है.

क्या है CLSA का नया टारगेट प्राइस?

CLSA ने 2 जुलाई को अपनी रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने उसी आधार पर दोनों कंपनियों का करेंट प्राइस दिया है. CLSA ने Eternal का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 375 रुपये कर दिया है, जो मौजूदा कीमत 259.8 रुपये (रिपोर्ट जारी करने की तारीख के हिसाब से) के मुकाबले 44 फीसदी अपसाइड दिखाता है. इसी तरह, Swiggy के लिए CLSA ने 500 रुपये का टारगेट रखा है, जो इसके मौजूदा प्राइस 381.6 रुपये से 31 फीसदी ज्यादा है. CLSA का मानना है कि Eternal का मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और Swiggy की क्विक कॉमर्स में तेजी भविष्य में ग्रोथ को रफ्तार दे सकती है.

ब्रोकरेज ने क्यों बढ़ाई रेटिंग?

Zepto के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि उसका Blinkit पर बढ़त घटकर सिर्फ 1.2 मिलियन WAU रह गई. इससे पहले Zepto, Blinkit पर 3 मिलियन से ज्यादा का गैप बनाए हुए था. हालांकि Zepto का कुल WAU अब भी सबसे ज्यादा है, लेकिन YTD (साल की शुरुआत से अब तक) आधार पर इसके यूजर्स में गिरावट आई है. CLSA ने इस तेजी को देखते हुए भारत के कंज्यूमर सेक्टर में Eternal और Swiggy को अपनी टॉप पसंद बताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Blinkit की तेजी और Instamart की मजबूत एंट्री भारतीय बाजार में क्विक कॉमर्स की बदलती तस्वीर दिखाती है. Swiggy के मुख्य ऐप पर भी जबरदस्त एक्टिविटी देखी गई है, जहां इसके कुल WAU 36.8 मिलियन तक पहुंच गए हैं.

क्विक कॉमर्स में ग्रोथ का क्या है हाल?

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इस क्षेत्र में कार्यरत दूसरी कंपनियों के ग्रोथ को लेकर भी जानकारी दी है.

क्या है शेयरों का हाल?

Eternal जो पहले जोमैटो के नाम से शेयर बाजार में लिस्टेड थी, बुधवार, 9 जुलाई को कंपनी के शेयर हरे रंग में कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 264.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का रिटर्न ग्राफ पिछले कुछ समय बहुत अच्छा नहीं दिख रहा है. कंपनी ने पिछले 1 महीने में 0.55 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 26.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं दूसरी ओर, Swiggy के शेयरों में बुधवार, 9 जुलाई को गिरावट आई है. कंपनी के शेयर 381 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी ने पिछले 1 महीने में 1.33 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- इस फार्मा कंपनी का शेयर बना रॉकेट, दिग्‍गज इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल और विजय केडिया ने मिलकर छापे 420000000

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक और बड़ा कदम, बिटकॉइन और ईथर जैसे क्वॉइन में इंवेस्टमेंट के लिए बनाएंगे ETF