एक्सपर्ट कॉल: अगले हफ्ते इन 3 शेयरों में आ सकती तेजी, दिया शानदार टारगेट, टेक्निकल चार्ट पर आया ब्रेकआउट

इस हफ्ते बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इन सब के बीच चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह ने कुछ शेयरों पर ट्रेडिंग कॉल दी है. शाह का मानना है आने वाले हफ्ते में इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट ने इस शेयरों के लिए टारगेट प्राइस के साथ-साथ स्टॉपलॉस भी बताए हैं.

एक्सपर्ट कॉल Image Credit: Canva

29 जनवरी को भारतीय बाजार में खूब उतार चढाव देखने को मिला था. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 221.69 अंक यानी करीब 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,566.37 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 76.15 अंक यानी करीब 0.30 प्रतिशत चढ़कर 25,418.90 पर बंद हुआ. बाजार में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिला. इस हफ्ते बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इन सब के बीच चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह ने कुछ शेयरों पर ट्रेडिंग कॉल दी है. शाह का मानना है आने वाले हफ्ते में इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.

ACUTAAS पर खरीदारी की सलाह

आकाश शाह ने ACUTAAS में कैश सेगमेंट में खरीदारी की सलाह दी है. उनका मानना है कि यह शेयर इस समय अपने ऑल टाइम हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है और मजबूत तेजी के संकेत दे रहा है.

टेक्निकल लेवल पर शेयर ने लंबे समय की कंसोलिडेशन के बाद मजबूत ब्रेकआउट दिया है. शेयर 20 EMA और 50 EMA से ऊपर मजबूती के साथ बना हुआ है, जिससे शॉर्ट टर्म ट्रेंड मजबूत दिख रहा है. इसके अलावा 100 EMA और 200 EMA से ऊपर रहना मीडियम से लॉन्ग टर्म में तेजी की तस्वीर दिखाता है. ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बड़े निवेशकों की भागीदारी का संकेत है. 1850 रुपये का स्तर अब अहम सपोर्ट माना जा रहा है.

NAZARA में भी दिख रही तेजी की चाल

NAZARA के शेयर में भी मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है. शेयर ने कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलकर ऊपर की तरफ मूव शुरू किया है.

टेक्निकल चार्ट पर शेयर अपने 20 EMA और 50 EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है और दोनों एवरेज ऊपर की तरफ मुड़ चुके हैं. इससे मोमेंटम मजबूत होने का संकेत मिल रहा है. वॉल्यूम में भी सुधार दिख रहा है, जो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को बताता है. 274 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट जोन माना जा रहा है.

RAMCOCEM में अपट्रेंड की वापसी

सीमेंट सेक्टर की कंपनी RAMCOCEM के शेयर में भी रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं. शेयर ने हालिया कंसोलिडेशन रेंज को पार कर लिया है और अब हाईर- हाई और हाईर- लो बना रहा है.

टेक्निकल लेवल पर शेयर 20 EMA और 50 EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है और दोनों एवरेज ऊपर की तरफ जा रहे हैं. शेयर 100 EMA से भी ऊपर बना हुआ है, जबकि 200 EMA पहले से ही ऊपर की ओर ट्रेंड में है. हालिया तेजी में वॉल्यूम सपोर्ट मिला है, जिससे खरीदारी का भरोसा बढ़ता है. 1050 रुपये का स्तर अब अहम सपोर्ट माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भागा ये शेयर, DII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, अब आया बड़ा अपडेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

क्रिप्टो बाजार में हड़कंप, बिटकॉइन 86 हजार डॉलर से नीचे, एक हफ्ते में 8% टूटा; गोल्ड-सिल्वर की आंधी से हिला

बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे, मेटल शेयरों में भयंकर बिकवाली

FII और म्‍यूचुअल फंड्स की आंखों का तारा बने ये 3 डिफेंस स्‍टॉक्‍स, 19.81% से 24.80% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दिखा ग्रोथ का दम

80 गुना वॉल्यूम उछाल, 200 रुपये से नीचे भाव, मार्केट सेंटिमेंट में चमके ये दो शेयर, केडिया-कचोलिया का है रोल, जान लें हकीकत

₹9 से 100 पार निकला शेयर, ऑर्डरबुक मचा रहा तहलका! 2026 के शुरु में मिली कंपनी को बड़ी सफलता

36% डिस्‍काउंट पर मिल रहा ये फार्मा स्‍टॉक, आशीष कचोलिया का है दांव, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज