FIIs का बढ़ा भरोसा, 6.17% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, 2 बने मल्टीबैगर; एक ने दिया 313% रिटर्न

बाजार में ऐसी 42 कंपनियां सामने आई हैं जिनके मुनाफे (PAT मार्जिन) पिछले चार क्वार्टर से 20 फीसदी से अधिक बने हुए हैं. खास बात यह है कि इन्हीं कंपनियों में FIIs (विदेशी निवेशक) लगातार अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ा रहे हैं. इनमें से 16 कंपनियों के शेयर साल 2025 में अभी तक डबल डिजिट रिटर्न दे चुके हैं. इन स्मॉलकैप कंपनियों में मजबूत मुनाफा, कम कर्ज और तेजी से बढ़ती FIIs हिस्सेदारी ने इन्हें 2025 में मार्केट के सबसे दमदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों की सूची में शामिल कर दिया है.

FIIs Image Credit: Money 9

FIIs raise stakes in smallcaps: स्मॉलकैप शेयरों में इस समय एक शांत लेकिन मजबूत रैली देखने को मिल रही है. बाजार में ऐसी 42 कंपनियां सामने आई हैं जिनके मुनाफे (PAT मार्जिन) पिछले चार क्वार्टर से 20 फीसदी से अधिक बने हुए हैं. खास बात यह है कि इन्हीं कंपनियों में FIIs (विदेशी निवेशक) लगातार अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ा रहे हैं. इनमें से 16 कंपनियों के शेयर साल 2025 में अभी तक डबल डिजिट रिटर्न दे चुके हैं. वहीं 9 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने सिर्फ 10 महीनों में 25 फीसदी से लेकर 300 फीसदी तक की जोरदार तेजी दिखाई है. इसका सीधा मतलब है कि मजबूत फंडामेंटल्स और बढ़ता विदेशी निवेश इन कंपनियों को मार्केट में खास बढ़त दिला रहा है.

Cupid

क्यूपिड का शेयर 2025 में अब तक 313 फीसदी उछल चुका है. कीमत 76 रुपये से बढ़कर 313 रुपये हो गई. कंपनी की मुनाफा मार्जिन 20-29 फीसदी के बीच बनी रही. FIIs हिस्सेदारी जून 2025 में 0.95 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 2.58 फीसदी हो गई.

CarTrade Tech

कारट्रेड टेक शेयर साल की शुरुआत से 1488 रुपये से बढ़कर 3078 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की मार्जिन 26–33% के बीच मजबूती से टिकी रही. FIIs हिस्सेदारी भी बढ़कर 68.51% तक पहुंच गई.

Gujarat Mineral Development Corporation (GMDC)

साल 2025 में शेयर 76 फीसदी चढ़कर 322 रुपये से 568 रुपये हो गया. कंपनी की मुनाफा मार्जिन 22 फीसदी से लेकर 88 फीसदी तक पहुंच गई. FIIs होल्डिंग 2.25 फीसदी से बढ़कर 3.32 फीसदी हुई.

Authum Investment & Infrastructure

स्टॉक में 63 फीसदी तेजी आई और यह 1704 रुपये से बढ़कर 2774 रुपये हो गया. कंपनी की मार्जिन शानदार 78 फीसदी-127 फीसदी तक रही. FIIs की हिस्सेदारी 7.94 फीसदी से बढ़कर 14.11 फीसदी पर पहुंची.

Anand Rathi Wealth

ANRW का शेयर 1972 रुपये से बढ़कर 3023 रुपये पहुंच गया, यानी 53 फीसदी रिटर्न. मार्जिन लगातार 33–34 फीसदी बनी रही. FIIs हिस्सेदारी भी हल्की बढ़त के साथ 5.56 फीसदी हो गई.

Maharashtra Scooters

यह शेयर 49 फीसदी उछलकर 9617 रुपये से 14364 रुपये पहुंचा. कंपनी की मुनाफा मार्जिन 57 फीसदी से 776 फीसदी तक पहुंची. यह सबसे बड़े स्पाइक्स में से एक है. FIIs होल्डिंग बढ़कर 6.21 फीसदी हुई.

Gujarat Themis Biosyn

कंपनी का स्टॉक 305 रुपये से 447 रुपये तक बढ़ा, यानी 46 फीसदी रिटर्न. मार्जिन 25–34 फीसदी पर मजबूत रही. FIIs होल्डिंग 2.51 फीसदी से 2.95 फीसदी पहुंची.

Nesco

शेयर 963 रुपये से बढ़कर 1258 रुपये हो गया. कंपनी की मार्जिन 46–53 फीसदी के बीच रही. FIIs की हिस्सेदारी लगभग स्थिर रहकर 4.90 फीसदी पर है.

India Shelter Finance Corporation

शेयर 23 फीसदी बढ़कर 705 रुपये से 870 रुपये पहुंचा. मार्जिन लगातार 33 फीसदी पर बनी रही. FIIs होल्डिंग 7.96 फीसदी से 8.02 फीसदी पर हल्की बढ़त के साथ रही.

Great Eastern Shipping

शेयर 963 रुपये से बढ़कर 1134 रुपये हो गया, यानी 18 फीसदी तेजी. मार्जिन 30–48 फीसदी के बीच रही. FIIs हिस्सेदारी भी थोड़ा बढ़कर 24.88 फीसदी हो गई.

Knowledge Marine & Engineering Works

स्टॉक में 18 फीसदी बढ़त आई और यह 2257 रुपये से बढ़कर 2653 रुपये पहुंचा. मार्जिन 22–27 फीसदी के बीच स्थिर रही. FIIs होल्डिंग 0.48 फीसदी से बढ़कर 0.74 फीसदी हो गई.

इन स्मॉलकैप कंपनियों में मजबूत मुनाफा, कम कर्ज और तेजी से बढ़ती FIIs हिस्सेदारी ने इन्हें 2025 में मार्केट के सबसे दमदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों की सूची में शामिल कर दिया है. कई स्टॉक्स इस साल मल्टीबैगर साबित हुए हैं और बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी कंपनियां लंबे समय में भी निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर शेयर! कर्जमुक्त बनने जा रही कंपनी; 2 सरकारी बैंक भी हैं निवेशक, भाव ‍20 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.