Pine Labs से Game Changers Texfab तक, नई लिस्टेड कंपनियों पर FII की नजर; 7.65% तक पहुंची हिस्सेदारी
भारतीय शेयर बाजार में हाल में लिस्टेड कंपनियों पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. Pine Labs, Tenneco Clean Air India, Emmvee Photovoltaic Power और Game Changers Texfab जैसी कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी नई ऊंचाई तक पहुंच चुकी है. इसका सीधा संकेत यह है कि ग्लोबल निवेशक भारत के नए बिजनेस मॉडल और भविष्य की ग्रोथ को लेकर सकारात्मक हैं.
FII investment: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनियों में विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII की दिलचस्पी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. Tradebrains की रिपोर्ट के अनुसार Pine Labs, Tenneco Clean Air India, Emmvee Photovoltaic Power और Game Changers Texfab जैसी कंपनियों में एफआईआई की हिस्सेदारी 4 फीसदी से लेकर 7.65 फीसदी तक पहुंच गई है. यह रुझान इस बात का संकेत है कि वैश्विक निवेशक भारत की नई लिस्टेड कंपनियों के बिजनेस मॉडल, ग्रोथ पोटेंशियल और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस को लेकर आशावादी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस कंपनी में विदेशी निवेशकों की कितनी हिस्सेदारी है.
Pine Labs और Gallard Steel
डिजिटल पेमेंट और फिनटेक सेक्टर की प्रमुख कंपनी Pine Labs Limited इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. कंपनी का मार्केट कैप 28,466 करोड़ रुपये है और इसका शेयर शुक्रवार को 247.63 रुपये पर बंद हुआ. Pine Labs ने अपने आईपीओ के जरिए कुल 3,900.17 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे. शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार नवंबर 2025 तक इस कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 5.14 फीसदी हो चुकी है. कंपनी डिजिटल पेमेंट, पीओएस सॉल्यूशन, मर्चेंट फाइनेंसिंग और इश्यूइंग सर्विसेज में मजबूत पकड़ रखती है.
वहीं Gallard Steel Limited का मार्केट कैप 193 करोड़ रुपये है और इसका शेयर शुक्रवार को 202.95 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 37.50 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी 5.02 फीसदी है. Gallard Steel रेलवे, डिफेंस, पावर जनरेशन और हैवी इंडस्ट्री के लिए कास्टिंग कंपोनेंट्स और असेंबली का निर्माण करती है.
ऑटो, सोलर और केमिकल सेक्टर की कंपनियों में भी विदेशी निवेश
ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी Tenneco Clean Air India Limited में भी विदेशी निवेशकों ने भरोसा जताया है. इसका मार्केट कैप 19,777 करोड़ रुपये है और एफआईआई की हिस्सेदारी 4.27 फीसदी दर्ज की गई है. कंपनी भारत में कैटलिटिक कन्वर्टर, डीपीएफ और एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे क्लीन एयर सॉल्यूशन बनाती है. शुक्रवार को इसका शेयर 490.15 रुपये पर बंद हुआ.
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की Emmvee Photovoltaic Power Limited में एफआईआई की हिस्सेदारी 6.17 फीसदी तक पहुंच चुकी है. यह कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने के क्षेत्र में अग्रणी है. इसका मार्केट कैप 14,719.26 करोड़ रुपये है और शुक्रवार को इसका शेयर 212.66 रुपये पर बंद हुआ.
वहीं एग्रो और केमिकल सेक्टर से जुड़ी Mahamaya Lifesciences Limited में एफआईआई ने 6.39 फीसदी हिस्सेदारी ले रखी है. यह कंपनी कीटनाशक, बायोप्रोडक्ट्स और तकनीकी फॉर्मूलेशन का उत्पादन करती है और घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्टिव है. इसका मार्केट कैप 345 करोड़ रुपये है और शुक्रवार को इसका शेयर 147.25 रुपये पर बंद हुआ.
सबसे ज्यादा 7.65 फीसदी हिस्सेदारी
Game Changers Texfab Limited इस सूची में शीर्ष पर रही है, जहां एफआईआई की हिस्सेदारी सबसे अधिक 7.65 फीसदी दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 240 करोड़ रुपये है और यह B2B टेक्सटाइल मार्केट के लिए फैब्रिक सोर्सिंग और सप्लाई का काम करती है. शुक्रवार को इसका शेयर 134.05 रुपये पर पहुंच गया.
इसके अलावा Canara HSBC Life Insurance Company Limited में एफआईआई की हिस्सेदारी 6.97 फीसदी है, DSM Fresh Foods Limited में 6.45 फीसदी, Advance Agrolife Limited में 6.13 फीसदी और KVS Castings Limited में 5.59 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: ₹12000 की SIP बना सकती है करोड़पति, इतने वर्षों तक करना होगा निवेश; समझ लीजिए पूरा गणित
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.