अगले हफ्ते ICICI बैंक, इंडिगो, बायोकॉन समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, जानें वजह

अगले हफ्ते शेयर बाजार में इंडिगो, सुजलॉन, ICICI बैंक, बायोकॉन और MTAR टेक जैसे प्रमुख स्टॉक्स चर्चा में रह सकते हैं. इंडिगो संकट, ICICI प्रूडेंशियल AMC के IPO, सुजलॉन की टैक्स राहत, बायोकॉन के मर्जर व फंडरेजिंग प्लान और MTAR के नए ऑर्डर जैसे अपडेट निवेशकों की सेंटीमेंट और बाजार दिशा को प्रभावित कर सकते हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: Canva

अगले कारोबारी हफ्ते (8 से 12 दिसंबर तक) घरेलू शेयर बाजार में कुछ लार्ज और मिड-कैप स्टॉक्स सुर्खियों में रहने वाले हैं. इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुए, हालांकि दोनों इंडेक्स सप्ताह के दौरान अपने सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर भी पहुंचे. मजबूत आर्थिक संकेतकों और RBI द्वारा 25 आधार अंकों की रेपो रेट कटौती ने शुरुआती दबाव को संभाला जबकि एफआईआई बिकवाली और कमजोर रुपये ने बाजार पर दबाव बनाए रखा. आइए उन प्रमुख स्टॉक्स के बारे में जिन पर अगले हफ्ते बाजार की नजर रहेगी.

इंडिगो (InterGlobe Aviation)

इंडिगो की उड़ानों में लगातार बड़ी संख्या में कैंसिलेशन के बाद स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है. शनिवार को भी 400 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं. किरायों में उछाल के बाद सरकार ने किराए पर सख्त नियंत्रण के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, सरकार ने एयरलाइन को यात्रियों के टिकट के पैसे रविवार शाम 8 बजे तक रिफंड करने के आदेश दिए हैं. एयरलाइन से जुड़ी ये खबरें अगले हफ्ते इस स्टॉक्स को प्रभावित कर सकती हैं.

ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने फाइलिंग में बताया है कि उसकी सहायक कंपनी ICICI प्रूडेंशियल AMC ने अपने आगामी IPO के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. इस IPO में 24.48 लाख शेयर ICICI बैंक के पात्र शेयरधारकों के लिए आरक्षित रहेंगे. इससे बैंक और AMC दोनों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहने की संभावना है.

MTAR टेक्नोलॉजीज

कंपनी ने घरेलू न्यूक्लियर पावर सेक्टर के लिए मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड से 194 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट एंड फिटिंग्स और कंपोनेंट्स की सप्लाई से संबंधित है, जिससे यह स्टॉक भी फोकस में रह सकता है.

बायोकॉन

कंपनी बोर्ड ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड के पूर्ण विलय यानी मर्जर की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कंपनी अधिकतम 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बना रही है, जिसमें QIP जैसी संभावनाएं शामिल हैं. इससे बायोकॉन का शेयर भी अगले सप्ताह चर्चा में रह सकता है.

सुजलॉन एनर्जी

सुजलॉन ने बताया है कि गुजरात स्टेट टैक्स विभाग ने सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज से जुड़े पुराने पेनल्टी केस पर कंपनी की दलीलें स्वीकार करते हुए जुर्माना घटाकर 50,000 रुपये कर दिया है. बाकी 19 लाख रुपये कंपनी को वापस मिलने हैं. इस पॉजिटिव न्यूज के बाद सुजलॉन के शेयरों पर निवेशकों का ध्यान रहने की उम्मीद है.

इन शेयरों पर भी रह सकती है नजर

अगले सप्ताह कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी जारी होने हैं जिनमें फिजिक्सवाला, फुजीयामा पावर सिस्टम्स, एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी शामिल हैं. ऐसे में यह शेयर भी निवेशकों की नजर में रह सकता हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

5 साल में दिया 2371% रिटर्न, इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया 26 लाख; आपकी नजर पड़ी क्या?

ITC Hotels में एक तरफ 4,000 करोड़ की बिकवाली, दूसरी तरफ दिग्गज खरीदारों की कतार, फोकस में रखें स्टॉक

₹30 से कम के इस स्टॉक ने किया ₹101.5 करोड़ की फंड रेजिंग का ऐलान, 5 वर्षों में दिया 58000% से ज्यादा रिटर्न; निवेशक रखें नजर

₹50000 करोड़ का ऑर्डर पाइपलाइन, 30% ग्रोथ गाइडेंस; GRSE के स्टॉक में गिरावट के बावजूद मजबूत Outlook

कर्जमुक्त हैं ये पांच कंपनियां, 52-वीक हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर कर रहा ट्रेड, 5 साल में दे चुका 6000% तक रिटर्न

45000 करोड़ का बड़ा पासा! Biocon के मर्जर और QIP प्लान ने निवेशकों की धड़कनें बढ़ाईं; सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक