ITC Hotels में एक तरफ 4,000 करोड़ की बिकवाली, दूसरी तरफ दिग्गज खरीदारों की कतार, फोकस में रखें स्टॉक

होटल सेक्टर की एक बड़ी कंपनी में ताजा लेनदेन ने बाजार का ध्यान खींचा है. जहां एक बड़ी विदेशी इकाई ने अपनी हिस्सेदारी बेची, वहीं कई बड़े घरेलू और वैश्विक निवेशकों ने इसमें खरीदारी की है. अब सवाल यह है कि यह सौदा आगे स्टॉक प्रदर्शन और निवेशक धारणा को कैसे प्रभावित करेगा.

ITC Image Credit: TV9 Bharatvarsh

होटल सेक्टर से जुड़ी ITC Hotels में हाल के दिनों में बड़े लेनदेन देखने को मिले. ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) की तीन सहयोगी कंपनियों ने करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट में बेच दी. इस डील से लगभग 3,856 करोड़ रुपये जुटे और सात बड़े घरेलू व विदेशी निवेशकों ने इसमें खरीदारी की. शेयर बाजार में यह सौदा चर्चा का विषय बन गया और कंपनी के स्टॉक में हल्की गिरावट देखी गई.

किसने बेचा, किसने खरीदा?

BAT की सहायक कंपनियां- Tobacco Manufacturers India, Myddleton Investment Company और Rothmans International Enterprises ने ITC Hotels के 18.75 करोड़ शेयर 205.65 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे. सितंबर 2025 तक, Myddleton के पास कंपनी में 2.33 फीसदी और Tobacco Manufacturers India के पास 12.2 फीसदी हिस्सेदारी थी.

खरीदारों में HCL Capital सबसे आगे रहा. Vama Sundari Investments की इस सहायक कंपनी ने 14.57 करोड़ शेयर (लगभग 7 फीसदी हिस्सेदारी) करीब 2,998 करोड़ रुपये में खरीदे.

इसके अलावा Societe Generale, Nippon India Mutual Fund, Morgan Stanley Asia Singapore, Vanguard Group, BNP Paribas Arbitrage और अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे वैश्विक संस्थानों ने 4.17 करोड़ शेयर (2 फीसदी हिस्सेदारी) 858 करोड़ रुपये में खरीदे.

स्टॉक में हल्की गिरावट लेकिन वॉल्यूम ऊंचा

ITC Hotels के शेयर 0.87 फीसदी गिरकर 205.91 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक महीने से यह स्टॉक लगभग सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है, लेकिन बुधवार को वॉल्यूम में तेज उछाल देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: ₹50000 करोड़ का ऑर्डर पाइपलाइन, 30% ग्रोथ गाइडेंस; GRSE के स्टॉक में गिरावट के बावजूद मजबूत Outlook

इसी दिन पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन के शेयरों में भी लेनदेन देखा गया. K2 Family Private Trust ने कंपनी के 2.75 लाख शेयर 820 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे. यह सौदा First Water Fund से हुआ, जिसके पास सितंबर 2025 तक पॉलीप्लेक्स में 3.76 फीसदी हिस्सेदारी थी.

इन सौदों से संकेत मिलता है कि बाजार में बड़े संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, खासकर उन कंपनियों में जिनके मूल्यों में स्थिरता और विकास क्षमता दिखती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.