5 साल में दिया 2371% रिटर्न, इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया 26 लाख; आपकी नजर पड़ी क्या?

भारतीय शेयर बाजार में APAR इंडस्ट्रीज ने 5 साल में निवेशकों को 2371 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक का दर्जा हासिल किया है. वर्ष 2020 में 337.90 रुपये पर मिलने वाला यह शेयर अब 8,899 रुपये तक पहुंच चुका है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 26 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती.

स्टॉक मार्केट Image Credit: ai generated

APAR Industries share: भारतीय शेयर बाजार में मल्टीबैगर शेयरों की तलाश हर निवेशक करता है, लेकिन बहुत कम कंपनियां ऐसी होती हैं जो लगातार मजबूत प्रदर्शन के दम पर निवेशकों की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रिटर्न देती हैं. ऐसी ही एक कंपनी है APAR इंडस्ट्रीज, जिसने सिर्फ 5 वर्षों में अपने शेयर का भाव 337.90 से बढ़ाकर 8,899 तक पहुंचा दिया. इसका मतलब है कि इस दौरान शेयर ने करीब 2,371.94 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. यदि किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम बढ़कर 26 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती.

शेयर का प्रदर्शन और वैल्यूएशन

5 दिसंबर 2025 यानी शुक्रवार को APAR इंडस्ट्रीज के शेयर 0.58 फीसादी बढ़कर 8,899 रुपये पर पहुंच गए, जबकि 7 दिसंबर 2020 को इसका भाव मात्र 337.90 रुपये था. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 35,741 करोड़ रुपये है. शेयर इस समय 38.04 के PE पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इंडस्ट्री का औसत PE 48.59 है. मजबूत फंडामेंटल्स और लगातार बढ़ती कमाई के कारण निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर बना हुआ है, जिसकी झलक इसके शेयर कीमत में साफ दिखाई देती है.

कंपनी का प्रोफाइल और बिजनेस मॉडल

APAR इंडस्ट्रीज 65 वर्षों से अधिक पुरानी एक इलेक्ट्रिकल और एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी है. कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से तीन बड़े सेगमेंट में फैला हुआ है, जिसमें कंडक्टर, केबल और स्पेशलिटी ऑयल्स शामिल हैं. इसके अलावा टेलीकॉम सॉल्यूशंस और लुब्रिकेंट्स भी कंपनी के अहम कारोबार का हिस्सा हैं.

देश और विदेश में कंपनी के 12 आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और इसके ग्राहक 140 से ज्यादा देशों में फैले हुए हैं. APAR आज दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम और अलॉय कंडक्टर निर्माता कंपनी है, ट्रांसफॉर्मर ऑयल के क्षेत्र में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक और भारत की अग्रणी रिन्यूएबल केबल कंपनी है. इसके उत्पाद बिजली ट्रांसमिशन, रेलवे, डिफेंस, टेलीकॉम और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे अहम सेक्टरों में उपयोग किए जाते हैं.

वित्तीय सेहत

कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू Q2 FY25 में 4,645 करोड़ रुपये से बढ़कर Q2 FY26 में 5,715 करोड़ रुपये हो गई, यानी सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं मुनाफा 194 करोड़ रुपये से बढ़कर 252 करोड़ रुपये हो गया, जो 30 फीसदी की ग्रोथ को दिखाता है. कंपनी का ROCE 32.7 फीसदी और ROE 19.5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: ITC Hotels में एक तरफ 4,000 करोड़ की बिकवाली, दूसरी तरफ दिग्गज खरीदारों की कतार, फोकस में रखें स्टॉक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.