न्यूक्लियर पावर सेक्टर में MTAR को मिली बड़ी सफलता, इस कंपनी से मिला 194 करोड रुपये का ऑर्डर; निवेशक रखें रडार पर
एमटीएआर टेक्नोलोजीज को सिविल न्यूक्लियर पावर सेक्टर में बड़ी सफलता मिली है. कंपनी को मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड से काइगा न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की यूनिट 5 और 6 के लिए 194 करोड रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर अप्रैल 2028 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.
MTAR Technologies: भारतीय इंजीनियरिंग और हाई-प्रिसिजन उपकरण निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी MTAR Technologies को सिविल न्यूक्लियर पावर सेक्टर में बड़ी सफलता मिली है. कंपनी को मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड (MEIL) से 194 करोड रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर काइगा न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की यूनिट 5 और 6 के लिए एंड फिटिंग्स और उससे जुड़े महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की सप्लाई से संबंधित है. कंपनी ने इस संबंध में बीएसई और एनएसई को सेबी के लिस्टिंग नियमों के तहत आधिकारिक जानकारी दी है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह पूरा ऑर्डर अप्रैल 2028 तक चरणबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा.
काइगा न्यूक्लियर प्रोजेक्ट के लिए कुल 504 करोड रुपये के ऑर्डर
एमटीएआर टेक्नोलोजीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्वत श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि यह नया ऑर्डर काइगा 5 और 6 रिएक्टर प्रोजेक्ट के लिए पहले से कंफर्म 504 करोड रुपये के कुल ऑर्डर का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि कंपनी को शेष ऑर्डर भी जल्द मिलने की उम्मीद है.
इसके साथ ही सिविल न्यूक्लियर पावर सेक्टर में आने वाले वर्षों में मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं बनी हुई हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में सरकारी निवेश और परियोजनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि न्यूक्लियर पावर सेक्टर में सुरक्षा मानकों और हाई-प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसमें एमटीएआर टेक्नोलोजीज की तकनीकी क्षमता कंपनी को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देती है.

कई सेक्टरों में मजबूत उपस्थिति
एमटीएआर टेक्नोलोजीज की हैदराबाद में कुल 9 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी सिविल न्यूक्लियर पावर के अलावा फ्यूल सेल्स, हाइडल, स्पेस और डिफेंस जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं देती है. कंपनी के पास कई बड़े घरेलू और वैश्विक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स के साथ लंबे समय से कार्य संबंध बने हुए हैं. न्यूक्लियर पावर सेक्टर में बढ़ते सरकारी फोकस और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने की नीति से एमटीएआर टेक्नोलोजीज जैसी कंपनियों को लगातार नए अवसर मिल रहे हैं.
शेयर बाजार में निवेशकों की नजर
इस बड़े ऑर्डर की जानकारी सामने आने के बाद शेयर बाजार में भी एमटीएआर टेक्नोलोजीज के शेयर पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, टेक्नोलॉजिकल क्षमता और विविध सेक्टरों में उपस्थिति उसे लंबे समय में स्थिर ग्रोथ देने में मदद कर सकती है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5.33 फीसदी गिरकर 2383.90 रुपये पहुंच गया है. कंपनी ने पिछले एक महीने में 4.39 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: 5 साल में दिया 2371% रिटर्न, इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया 26 लाख; आपकी नजर पड़ी क्या?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस सेमीकंडक्टर शेयर में मुकुल अग्रवाल ने बढ़ाई 4.2% हिस्सेदारी, होल्डिंग वैल्यू 500 करोड़ से अधिक, जानें कंपनी की पूरी कुंडली
इन 3 सोलर कंपनियों की फाइनेंशियल हेल्थ है शानदार, 3 साल का नेट प्रॉफिट CAGR 35% से अधिक, ROE व ROCE भी सॉलिड
5 साल में दिया 2371% रिटर्न, इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया 26 लाख; आपकी नजर पड़ी क्या?
