इंडिगो संकट के बीच सरकार ने तय किया एयर फेयर, 500 KM के लिए 7,500 से अधिक नहीं ले सकेंगी एयरलाइंस, जानें अधिकतम किराया
इंडिगो संकट के बीच हवाई किरायों में भारी उछाल पर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए घरेलू हवाई टिकटों पर कैप लगा दिया है. अब इकोनॉमी टिकट का अधिकतम किराया दूरी के आधार पर अधिकतम 18,000 रुपये तक ही होगा. यह आदेश तुरंत लागू हो गया है और सभी बुकिंग प्लेटफॉर्म पर लागू रहेगा. नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी.
देश में इंडिगो संकट से बढ़ती अफरा-तफरी और लगातार महंगे होते हवाई किराये के बीच सरकार ने शनिवार को यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किरायों के लिए तत्काल प्रभाव से सीमा (फेयर कैप) तय कर दी है. अब कोई भी एयरलाइन इकोनॉमी क्लास के टिकट का अधिकतम किराया 18,000 रुपये (सर्विस शुल्क और टैक्स को छोड़कर) से ज्यादा नहीं ले सकेगी. यह फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक इंडिगो संकट के कारण किराए स्थिर नहीं हो जाते या आगे की समीक्षा नहीं हो जाती है. यह सीमा बिजनेस क्लास और उड़ान योजना (UDAN) वाली फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगी. आइये फेयर कैप को डिटेल में समझते हैं.
क्या किराया तय किया गया
सरकार ने किरायों की सीमा स्पष्ट रूप से दूरी के हिसाब से तय की है. 500 किमी तक की यात्रा के लिए अधिकतम किराया 7,500 रुपये, 500 से 1000 किमी तक 12,000 रुपये, 1000 से 1500 किमी तक 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी वाली उड़ानों का अधिकतम किराया 18,000 रुपये रहेगा. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सीमा सभी बुकिंग माध्यमों पर लागू होगी, चाहे टिकट एयरलाइन की वेबसाइट से खरीदा जाए या किसी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट के जरिए.
| Stage Length | Maximum Fare (₹) |
|---|---|
| Up to 500 km | 7,500 |
| 500–1000 km | 12,000 |
| 1000–1500 km | 15,000 |
| Above 1500 km | 18,000 |
सरकार ने यह भी दिया निर्देश
सरकार ने निर्देश में यह भी कहा है कि एयरलाइंस को किराये में अचानक और असामान्य बढ़ोतरी से बचना होगा और उन रूट्स पर क्षमता बढ़ाने पर विचार करना होगा जहां मांग का दबाव अधिक है. वहीं, प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों सहित अधिकतम संभव सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
5 दिनों में इंडिगो की 1500 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल होने से देशभर के हवाई अड्डों पर अफरा-तरफी मची है. इंडिगो संकट के बीच हवाई टिकट के किराये आसमान पर पहुंच गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 48 घंटों में हवाई टिकटों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. कोलकाता से मुंबई की एकतरफा इकॉनॉमी टिकट 90,000 रुपये तक और मुंबई से भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये तक पहुंच गए जिससे यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई. इसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और फेयर कैप लागू किया. इसके अलावा मंत्रालय ने इंडिगो को यात्रियों के किराये को रविवार शाम 8 बजे तक रिफंड करने का आदेश भी दिया है.
Latest Stories
इंडिगो ने दी जीवनभर की टीस: पिता रोते-रोते मांगता रहा सैनिटरी पैड, पति के ताबूत पर रोती रही पत्नी; बेटी नहीं पहुंचा सकी पिता की अस्थियां
इंडिगो संकट पर ऐक्शन मोड़ में सरकार, कहा- रविवार तक यात्रियों के पैसे वापस करे कंपनी; ये चीजें भी होंगी माननी
इंडिगो संकट के बीच बढ़ते हवाई किराए की मनमानी पर सरकार हुई सख्त, सभी रूटों पर लागू किया किराया कैप
