₹30 से कम के इस स्टॉक ने किया ₹101.5 करोड़ की फंड रेजिंग का ऐलान, 5 वर्षों में दिया 58000% से ज्यादा रिटर्न; निवेशक रखें नजर

Integrated Industries के शेयर ने 5 वर्षों में जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और अब कंपनी ने 101.5 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग की घोषणा की है. 30 रुपये से कम कीमत वाले इस स्मॉल कैप स्टॉक में प्रमोटर और नॉन-प्रमोटर निवेशकों की मजबूत भागीदारी देखने को मिली है. जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कैपेक्स, वर्किंग कैपिटल और FMCG व फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में विस्तार के लिए होगा.

मल्टीबैगर रिटर्न Image Credit: money9live.com

Multibagger Stock: 30 रुपये से कम कीमत वाले मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक Integrated Industries ने निवेशकों के लिए एक और बड़ी खबर दी है. कंपनी ने अपने विस्तार और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए 101.5 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग की घोषणा की है. यह फंड कंपनी ने 4.06 करोड़ कन्वर्टिबल वॉरंट जारी करके जुटाया है, जिनकी कीमत 25 रुपये प्रति वॉरंट रखी गई है. यह फंड रेजिंग प्रेफरेंशियल बेसिस पर प्रमोटर और नॉन-प्रमोटर दोनों कैटेगरी के निवेशकों को की गई है.

इनका बड़ा निवेश

इस फंड रेजिंग में दो बड़े निवेशकों ने खास दिलचस्पी दिखाई है. Choice Strategic Advisors LLP और Acufolio Risers LLP ने 25 करोड़ रुपये या 1 करोड़ वॉरंट के लिए प्रतिबद्धता जताई है, जो कुल मिलाकर इस ऑफर में बाहरी भागीदारी का लगभग आधा हिस्सा है. इससे यह स्पष्ट होता है कि बाजार के बड़े खिलाड़ियों को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज की भविष्य की रणनीति और ग्रोथ मॉडल पर गहरा भरोसा है.

फंड का उपयोग कहां होगा

कंपनी ने साफ किया है कि जुटाई गई राशि का इस्तेमाल तीन मुख्य क्षेत्रों में किया जाएगा. पहला, कंपनी की सहायक यूनिटों में कैपेक्स के जरिए उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी. दूसरा, वर्किंग कैपिटल को मजबूत किया जाएगा ताकि ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार हो सके. तीसरा, कंपनी अपनी फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाकर FMCG और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में नए अवसरों का लाभ उठाएगी.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गोयल ने कहा कि प्रमोटर द्वारा लगभग आधे वॉरंट लेने और बड़े निवेशकों की मजबूत भागीदारी से कंपनी की रणनीति पर भरोसा झलकता है. उन्होंने कहा कि यह 101.5 करोड़ रुपये की फंड रेजिंग सहायक कंपनियों की जरूरतें पूरी करने, उत्पादन विस्तार और नई ग्रोथ योजनाओं को तेजी से लागू करने में बड़ी भूमिका निभाएगी.

क्या करती है कंपनी

Integrated Industries की स्थापना वर्ष 1995 में की गई थी. कंपनी अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स तथा बेकरी आइटम्स का निर्माण करती है. बीते कुछ वर्षों में कंपनी ने तेजी से हाई ग्रोथ फूड सेगमेंट में अपना विस्तार किया है. क्वालिटी, इनोवेशन और स्केल कंपनी की रणनीति के मुख्य स्तंभ रहे हैं. कंपनी का मानना है कि मजबूत बैलेंस शीट से वह आने वाले समय में नए बाजारों में आक्रामक विस्तार कर सकेगी.

कैसा है शेयर का हाल

शुक्रवार को Integrated Industries का शेयर BSE पर करीब 4.97 फीसदी बढ़कर 29.80 रुपये पर पहुंच गया. इस स्टॉक ने पिछले 5 वर्षों में 58331.37 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में इसमें 19.24 फीसदी की गिरावट हुई है, लेकिन बीते एक महीने में यह 16.86 फीसदी बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: ₹50000 करोड़ का ऑर्डर पाइपलाइन, 30% ग्रोथ गाइडेंस; GRSE के स्टॉक में गिरावट के बावजूद मजबूत Outlook

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

₹50000 करोड़ का ऑर्डर पाइपलाइन, 30% ग्रोथ गाइडेंस; GRSE के स्टॉक में गिरावट के बावजूद मजबूत Outlook

कर्जमुक्त हैं ये पांच कंपनियां, 52-वीक हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर कर रहा ट्रेड, 5 साल में दे चुका 6000% तक रिटर्न

45000 करोड़ का बड़ा पासा! Biocon के मर्जर और QIP प्लान ने निवेशकों की धड़कनें बढ़ाईं; सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

अगले हफ्ते होंगे ये 5 बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट से लेकर कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें लिस्ट

सरकार FY27 में RRB को शेयर बाजार में उतारने की तैयारी में, दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक होंगे लिस्टिंग के पहले दावेदार

2026 से बदल जाएंगी स्टॉक्स की कैटेगरी, कई दिग्गज लार्जकैप से होंगे बाहर