अगले हफ्ते होंगे ये 5 बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट से लेकर कंपनी बांटेगी डिविडेंड, चेक करें लिस्ट
8 से 12 दिसंबर 2025 का हफ्ता शेयर बाजार में कॉर्पोरेट एक्शन की बारिश लेकर आ रहा है. डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट, बायबैक और राइट्स इश्यू का सुनहरा मौका मिलने वाला है. स्मार्ट निवेशक समय रहते इन एक्स-डेट्स से पहले पोजीशन बनाकर बड़ा फायदा कमा सकते हैं. यह सप्ताह रिटेल और लॉन्ग-टर्म दोनों निवेशकों के लिए खास होने वाला है.
Corporate Action Next Week: 8 से 12 दिसंबर 2025 के बीच शेयर बाजार में कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को तोहफों की बारिश करने जा रही हैं. अगर आप स्मार्ट निवेशक हैं और रिटेल निवेशकों की तरह सिर्फ कीमत बढ़ने का इंतजार नहीं करते, बल्कि कॉर्पोरेट एक्शन से फायदा उठाना चाहते हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. लेकिन याद रखें एक्स-डेट से एक दिन पहले तक शेयर खरीदना जरूरी है, वरना ये सारे फायदे हाथ से निकल जाएंगे. अगले हफ्ते बाजार में कई कॉर्पोरेट एक्शन होने जा रहा है, जिसमें कंपनी अंतरिम डिविडेंड से लेकर स्टॉक स्पिलट करने जा रही है. 8 से 12 दिसंबर 2025 का हफ्ता कॉर्पोरेट एक्शन से भरा हुआ है, लेकिन याद रखें कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा लेने के लिए एक्स-डेट से एक दिन पहले तक शेयर आपके डीमैट में होना चाहिए.
₹2.50 का अंतरिम डिविडेंड
मोडिसन लिमिटेड (Modison Ltd) निवेशकों को 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है. इसका एक्स-डेट 8 दिसंबर है. यानी जिन इन्वेस्टर के पास 8 दिसंबर से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा. छोटी-मझोली इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट बनाने वाली यह कंपनी लगातार अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न देती आई है. अगर आप डिविडेंड यील्ड पसंद करते हैं तो 8 दिसंबर से पहले पोजीशन बना लें.
1:1 बोनस इश्यू – दोगुनी हो जाएंगी होल्डिंग्स
भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan Ltd) बोनस शेयर देने जा रही है. कंपनी 1:1 बोनस इश्यू दे रही है, यानी आपके पास जितने शेयर हैं, उतने ही फ्री में अतिरिक्त मिलेंगे. साथ ही 1:2 स्टॉक स्प्लिट भी है (₹10 से ₹5 फेस वैल्यू). इसका एक्स-डेट 12 दिसंबर है. बोनस + स्प्लिट का डबल धमाका अक्सर शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाता है और कीमत में तेजी लाता है. पिछले कुछ बोनस घोषणाओं के बाद शेयरों में 30-80% तक की तेजी देखी गई है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए शानदार मौका.
स्टॉक स्प्लिट का दौर – सस्ते होंगे शेयर, बढ़ेगी लिक्विडिटी
दो कंपनियां अपने शेयरों को और किफायती बनाने जा रही हैं:
- मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज लिमिटेड (Mrs. Bectors Food Specialities Ltd)
- एक्स-डेट: 12 दिसंबर 2025
- स्प्लिट रेशियो: 1 शेयर को पांच भाग में बांटा जाएगा.
- बिस्किट और ब्रेड सेगमेंट की जानी-मानी कंपनी. स्प्लिट के बाद छोटे निवेशक आसानी से खरीद सकेंगे, लिक्विडिटी बढ़ेगी और आमतौर पर स्प्लिट के बाद पॉजिटिव सेंटीमेंट रहता है.
भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan Ltd)
- एक्स-डेट: 12 दिसंबर 2025
- स्प्लिट रेशियो: 1 शेयर को दो भाग में बांटा जाएगा
- ऊपर बताया गया 1:1 बोनस के साथ यह कंपनी डबल फायदा दे रही है.
शेयर बायबैक – कंपनियां खुद अपने शेयर खरीद रही हैं
जब कंपनी खुद अपने शेयर महंगे दाम पर खरीदती है, तो यह उसके मजबूत कैश और भविष्य में विश्वास का संकेत होता है. दो कंपनियां बायबैक कर रही हैं. बायबैक से मार्केट में उपलब्ध शेयरों की संख्या कम होती है, जिससे EPS बढ़ता है और कीमत को सपोर्ट मिलता है.
Nureca Ltd
- एक्स-डेट: 12 दिसंबर 2025
VLS Finance Ltd
- एक्स-डेट: 12 दिसंबर 2025
राइट्स इश्यू का मौका
डेकन गोल्ड माइंस लिमिटेड (Deccan Gold Mines Ltd) राइट्स इश्यू ला रही है. मौजूदा शेयरधारकों को सस्ते दाम पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका मिलेगा. गोल्ड माइनिंग सेक्टर में रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए यह लंबी अवधि का अवसर हो सकता है. इसका एक्स-डेट 9 दिसंबर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.