2026 के लिए बना रहे हैं डिविडेंड देने वाले स्टॉक की लिस्ट, मिस न करें ये 3 कंपनियां, जानें कितना दे चुकी हैं Dividend

डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स निवेशकों में खासे लोकप्रिय हैं क्योंकि ये नियमित आय देते हैं. परिपक्व व कैश-रिच कंपनियां आमतौर पर डिविडेंड देती हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान पोर्टफोलियो को सुरक्षा प्रदान करती हैं. अगर आप 2026 के लिए डिविडेंड देने वाले शेयरों की लिस्ट बना रहे हैं तो इन 3 कंपनियों पर नजर रख सकते हैं.

डिविडेंड स्टॉक. Image Credit: Canva

डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स निवेशकों को काफी पसंद होत्र है क्योंकि वे नियमित आय के साथ फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और लंबे समय तक कंपाउंडिंग के जरिए बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. आमतौर पर ऐसे स्टॉक्स मैच्योर और कैश रिच कंपनियों के होते हैं, जो शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने पर जोर देती हैं. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में डिविडेंड स्टॉक्स गैर-डिविडेंड ग्रोथ स्टॉक्स की तुलना में बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं. अगर आप 2026 में हाई डिविडेंड देने वाले शेयर खोज रहे हैं तो हम आपको ऐसी ही 3 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं. इन कंपनियों का डिविडेंड देने का लगातार रिकॉर्ड, मजबूत कैशफ्लो और स्थिर बिजनेस मॉडल है.

Coal India

पहली कंपनी कोल इंडिया है, जो दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी कोयला उत्पादक कंपनी है. यह भारत के कुल कोयला उत्पादन का लगभग 80–85 प्रतिशत हिस्सा देती है और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के रूप में काम करती है. कंपनी डिविडेंड भुगतान के मामले में लगातार वृद्धि दिखा रही है. हालांकि Q2 FY26 में कंपनी की आय और मुनाफे में गिरावट आई है, लेकिन दीर्घकालिक फ्यूल सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट और डायवर्सिफिकेशन जैसे कोल गैस, कोल बेड मीथेन और रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में कदम, भविष्य के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

MetricFY23FY24FY25
Face value (Rs)10.010.010.0
Dividend per share (Rs)24.2525.5026.50
Dividend payout ratio (%)47.142.146.3

NTPC

दूसरी कंपनी एनटीपीसी है, जो भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है और बिजली उत्पादन वैल्यू चेन में व्यापक उपस्थिति रखती है. कंपनी ने कई वर्षों में अपने डिविडेंड में वृद्धि की है. Q2 FY26 में कंपनी की आय लगभग स्थिर रही लेकिन मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आने वाले समय में एनटीपीसी 2032 तक 60 GW रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें हाइड्रोजन प्रोजेक्ट और क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम की योजनाएं शामिल हैं.

MetricFY23FY24FY25
Face value (Rs)10.010.010.0
Unadjusted dividend per share (Rs)7.257.758.35
Dividend payout ratio (%)41.135.233.8

Polycab India

तीसरी कंपनी पॉलीकैब इंडिया है, जो भारत की अग्रणी वायर और केबल निर्माता कंपनी है और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स सेगमेंट में भी तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी के देशभर में 28 अत्याधुनिक मैनुफेक्चरिंग संयंत्र हैं. पॉलीकैब वर्षों से अपने डिविडेंड और डिविडेंड पेआउट रेशियो दोनों में वृद्धि कर रही है. Q2 FY26 में कंपनी की आय और मुनाफे में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. कंपनी 2030 तक 27 प्रतिशत की बिक्री CAGR का लक्ष्य रखती है और विस्तार के लिए लगभग 80 अरब रुपये निवेश करने की योजना बना रही है.

MetricFY23FY24FY25
Face value (Rs)10.010.010.0
Dividend per share unadjusted (Rs)20.030.035.0
Dividend payout ratio (%)23.325.025.7

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.