रेपो रेट में कटौती से बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 447 अंक व निफ्टी 152 अंक चढ़कर हुए बंद
आरबीआई द्वारा 25 बेसिस पॉइंट रेपो रेट कट के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिखी. शुक्रवार को सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर और निफ्टी 152 अंक उछलकर बंद हुए. PSU बैंक, ऑटो और NBFC सेक्टर ने बढ़त का नेतृत्व किया. एक्सपर्ट के अनुसार, निकट अवधि दृष्टिकोण सकारात्मक है, हालांकि वैश्विक तनाव और चालू खाता घाटा जोखिम बने रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करने के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 447.05 अंकों यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,712.37 पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 152.7 अंक यानी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 26,186.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी PSU बैंक 1.5 प्रतिशत ऊपर रहा, जिसके बाद बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और केमिकल इंडेक्स में भी बढ़त देखने को मिली. वहीं मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG सेक्टर लाल निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स का हाल
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) में सबसे अधिक तेजी रही और यह शेयर 2.46% चढ़कर 971.40 रुपये पर बंद हुआ जबकि सबसे अधिक गिरावट हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में रही और यह शेयर 3.51 प्रतिशत गिरकर 2339 रुपये पर बंद हुआ.
स्टॉक कीमत (₹) परिवर्तन SBIN 971.40 +2.46% BAJAJFINSV 2092.80 +2.08% BAJFINANCE 1048.45 +1.89% MARUTI 16285.00 +1.80% HCLTECH 1682.85 +1.68% LT 4038.00 +1.33% M&M 3716.45 +1.23% INFY 1615.95 +1.14% KOTAKBANK 2155.10 +0.92% HDFCBANK 1003.10 +0.59% ITC 404.80 +0.43% ICICIBANK 1392.00 +0.40% TITAN 3814.30 +0.37% TECHM 1566.85 +0.34% ASIANPAINT 2967.15 +0.34% POWERGRID 270.05 +0.33% TCS 3238.90 +0.31% ADANIPORTS 1508.30 +0.23% TATASTEEL 167.10 +0.21% AXISBANK 1282.50 +0.17% RELIANCE 1540.90 +0.16% BHARTIARTL 2106.40 +0.14% NTPC 323.05 +0.05% ULTRACEMCO 11606.80 +0.03% BEL 406.70 -0.05% TRENT 4189.35 -0.61% SUNPHARMA 1805.00 -0.75% TMPV 353.50 -0.83% ETERNAL 292.40 -1.15% HINDUNILVR 2339.00 -3.51%
क्या बोले एक्सपर्ट
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार ने आरबीआई की अप्रत्याशित 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती का बेहद उत्साह के साथ स्वागत किया है. मजबूत Q2 GDP डेटा को देखते हुए यह निर्णय असंभव सा लग रहा था, लेकिन इस सरप्राइज रेट कट, महंगाई अनुमान में बड़ी कमी और लिक्विडिटी सपोर्ट उपायों ने इक्विटी बाजारों में ‘रिस्क-ऑन सेंटीमेंट’ को बढ़ाया है.”
नायर के अनुसार, ऑटो, रियल एस्टेट और NBFC जैसे ब्याज दर-संवेदनशील सेक्टर लागत में कमी की वजह से बढ़त की अगुवाई कर रहे हैं. प्राइवेट बैंकों में भी तेजी देखी गई है, हालांकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर संभावित दबाव के डर ने उनकी बढ़त को सीमित रखा है. उन्होंने कहा कि निकट अवधि के लिए दृष्टिकोण सावधानीपूर्ण सकारात्मक बना हुआ है, और दिसंबर तिमाही के मजबूत कॉरपोरेट नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. हालांकि, कुछ जोखिम बरकरार हैं, जैसे बढ़ता चालू खाता घाटा और वैश्विक व्यापार तनाव बाजार के लिए चुनौती बने रह सकते हैं. साथ ही, अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर कटौती पर रुख बाजार की मौजूदा दिशा बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.