49000 करोड़ का ऑर्डरबुक, दमदार रेवेन्‍यू, अब FIIs ने इस सोलर स्‍टॉक में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, बन सकता है लंबी रेस का घोड़ा

दिग्‍गज सोलर कंपनी Waaree Energies के शेयर दोबारा सुर्खियों में है. इसमें उछाल देखने को मिल रहा है. इस कंपनी में विदेशी निवेशकों ने भरोसा दिखाते हुए इसमें अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. तो कितने फीसदी बढ़ा हिस्‍सा, कितने उछले शेयर, चेक करें डिटेल.

वारी एनर्जीज के शेयरों में आया उछाल Image Credit: @Tv9

FIIs stake in Waaree Energies: भारत की सोलर एनर्जी क्रांति अब नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है. सरकार की ओर से सोलर सेक्‍टर को बढ़ावा दिया जा रहा है. भारत ने 2025 के 106 GW से 2030 तक 280 GW सोलर क्षमता का लक्ष्य तय किया है. इसका फायदा सोलर सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Waaree Energies Ltd. को भी फायदा मिल रहा है. यही वजह है कि इसका ऑर्डर बुक और रेवेन्‍यू तेजी से बढ़ रहा है. वहीं FIIs यानही विदेशी निवेश्‍कों का भी इस सोलर स्‍टॉक पर भरोसा बढ़ा है. यही वजह है कि उन्‍होंने इस कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी Q2FY26 में बढ़ाई है. इससे आने वाले दिनों में ये स्‍टॉक लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकता है.

FIIs ने कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी?

ट्रेडब्रेन्‍स के मुताबिक दूसरी तिमाही (Q2FY26) में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FIIs) ने Waaree Energies में 3.67% हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो जून 2025 के 2.68% से बढ़कर 6.35% हो गई है. विदेशी निवेशक कंपनी के दमदार फंडामेंटल्‍स को देखते हुए इस पर भरोसा कर रहे हैं.

होल्डिंग स्ट्रक्चर

वित्तीय प्रदर्शन

Waaree Energies ने Q1FY26 में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दिखाया. कंपनी का रेवेन्यू 30% बढ़कर 4,426 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 3,409 करोड़ रुपये था. वहीं, नेट प्रॉफिट में 93% की जबरदस्त उछाल आया और यह 773 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को बेहतर ऑपरेशनल दक्षता और बढ़ती डिमांड का फायदा मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: तेजी से कर्ज घटा रहीं ये मिडकैप कंपनियां, बन सकती हैं सोने का अंडा, Suzlon समेत ये 2 स्‍टॉक्‍स शामिल, रखें नजर

ऑर्डर बुक में भी हुआ इजाफा

वारी ने अपनी उत्पादन क्षमता को भी तेजी से बढ़ाया है. कंपनी के पास 15 GW की मॉड्यूल क्षमता और 5.4 GW की सेल क्षमता है. कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़कर 49,000 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा 100 GW से ज्यादा का ऑर्डर पाइपलाइन में है, जिससे कंपनी की ग्रोथ में रफ्तार देखने को मिल सकती है.

शेयरों का प्रदर्शन

Waaree Energies के शेयरों की कीमत 3351 रुपये, इसमें आज, 13 अक्‍टूबर को 2.15फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. 6 महीने में इसके शेयराें ने 54 फीसदी और साल भर में इसने 36.16 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.