अगस्त में FIIs ने निकाले 35000 करोड़, BSE 500 के 360 शेयर गिरे, Hero MotoCorp और Maruti ने मारी 28% तक की छलांग

अगस्त में BSE 500 इंडेक्स लगभग 2 फीसदी नीचे गिर गया. इसका मेन कारण अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियां और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे है. इससे निवेशकों में डर बढ़ा और विदेशी निवेशकों ने करीब 35,000 करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए. BSE 500 के 360 शेयरों में गिरावट आई और इनमें से 65 शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. सबसे बड़ा नुकसान PNB हाउसिंग फाइनेंस को हुआ. इसके शेयर 24 फीसदी गिर गए.

शेयर बाजार Image Credit: Canva

Share market in August: अगस्त में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. BSE 500 इंडेक्स लगभग 2 फीसदी नीचे गिर गया. इसका मेन कारण अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियां और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे है. इससे निवेशकों में डर बढ़ा और विदेशी निवेशकों ने करीब 35,000 करोड़ रुपये बाजार से निकाल लिए. इस वजह से PSUs, इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट आई. दूसरी ओर ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और ड्यूरेबल्स सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया, ऐसा इसलिए क्योंकि GST में सुधार की उम्मीद थी.

सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर

BSE 500 के 360 शेयरों में गिरावट आई और इनमें से 65 शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. सबसे बड़ा नुकसान PNB हाउसिंग फाइनेंस को हुआ. इसके शेयर 24 फीसदी गिर गए. इसके बाद Hikal 21 फीसदी और HEG 19 फीसदी नीचे आए. थरमैक्स, बालाजी अमाइन्स, बायर क्रॉपसाइंस, एल्गी इक्विपमेंट्स, धानुका एग्रीटेक, सिम्फनी और प्रज इंडस्ट्रीज जैसे शेयर भी 16 फीसदी से 19 फीसदी तक गिरे. कुछ मशहूर शेयर जैसे कल्याण ज्वैलर्स, ईजी ट्रिप प्लानर्स, एंजल वन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टाटा एल्क्सी, वेलस्पन लिविंग, रेल विकास निगम (RVNL), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL), REC, भारत डायनेमिक्स, ऑयल इंडिया, बायोकॉन, सोभा, टाटा कम्युनिकेशंस, IIFL फाइनेंस, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) भी 10 फीसदी से ज्यादा गिरे.

कंपनी का नामCMPPE Ratioमार्केट कैप (करोड़ रु.)डिविडेंड यील्ड (%)तिमाही मुनाफा (करोड़ रु.)मुनाफा बदलाव (%)तिमाही बिक्री (करोड़ रु.)बिक्री बदलाव (%)ROCE (%)
1.रिलायंस इंडस्ट्रीज1357.2024.4818,36,626.680.4130,783.0035.622,43,632.005.119.69
2.HDFC बैंक951.6020.7014,61,094.211.1617,090.43-1.3287,371.877.147.51
3.भारती एयरटेल1888.8038.4011,33,697.260.857,421.8062.8549,462.6028.4513.48
4.टीसीएस3084.7022.6511,16,071.461.9512,819.005.9863,437.001.3264.63
5.ICICI बैंक1397.8018.879,98,148.150.7914,456.3315.9249,079.9610.097.87
6.स्टेट बैंक802.509.327,40,757.061.9822,121.389.711,25,728.686.336.47
7.हिंदुस्तान यूनिलीवर2659.8058.776,24,944.281.622,768.008.1816,514.005.1427.85
8.इन्फोसिस1469.6022.396,10,526.262.936,924.008.6842,279.007.5437.50
9.बजाज फाइनेंस877.8531.355,46,240.570.504,765.2920.1319,523.8821.2711.35
10.लाइफ इंश्योरेंस852.1511.065,38,984.681.4110,955.213.912,24,671.496.0053.13
11.ITC409.7525.625,13,280.013.505,343.414.7121,494.7920.9136.79
12.लार्सन एंड टुब्रो3601.0031.874,95,321.810.944,318.1729.8563,678.9215.5314.49
13.मारुति सुजुकी14791.0032.004,65,032.850.913,792.400.8738,605.207.9021.70
14.महिंद्रा एंड महिंद्रा3199.5028.983,97,867.050.794,376.5824.3945,529.1922.3313.93
15.HCL टेक्नोलॉजीज1454.8023.263,94,784.003.713,844.00-9.7330,349.008.1731.61
16.कोटक महिंद्रा बैंक1960.3020.363,89,810.060.134,472.18-2.3517,248.318.918.17
17.सन फार्मा1594.5033.373,82,573.961.002,292.871.1613,851.409.4720.21
18.अल्ट्राटेक सीमेंट12640.0053.803,72,474.470.612,220.9143.9821,275.4513.0610.89
19.एक्सिस बैंक1045.2011.643,24,255.810.106,279.49-2.9932,348.313.827.11
20.टाइटन कंपनी3628.8086.773,22,159.840.301,091.0052.5916,523.0024.5519.14
21.NTPC327.5513.263,17,614.302.556,108.469.8047,065.36-3.029.95
22.एवेन्यू सुपरमार्ट्स4755.60114.313,09,462.620.00772.81-0.1116,359.7016.2817.95
23.बजाज फिनसर्व1913.5032.103,05,741.560.055,329.1730.4735,439.0812.5811.03
24.इटर्नल लिमिटेड313.951013.293,02,972.760.0025.00-90.127,167.0070.402.66
25.ONGC233.718.142,94,013.715.2411,554.21-1.591,63,108.12-3.4712.04
26.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स4332.6034.882,89,753.460.921,383.77-3.714,819.0110.8533.88
27.अडानी पोर्ट्स1312.8024.922,83,583.040.533,310.602.409,126.1420.7213.80
28.भारत इलेक्ट्रॉनिक्स369.4049.092,70,023.230.65969.0522.624,439.744.6238.88
29.विप्रो249.4119.422,61,465.022.413,336.5010.9022,134.600.7819.51
30.अडानी एंटरप्राइजेज2244.7072.312,59,078.950.06976.48-49.6121,961.20-13.789.45

सबसे ज्यादा फायदा देने वाले शेयर

हालांकि, 130 शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हरे निशान में बंद हुए. इनमें से 23 शेयर 10 फीसदी या उससे ज्यादा बढ़े. सबसे ज्यादा 28 फीसदी की बढ़त KIOCL ने दर्ज की. ऊनो मिंडा (23%), गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (21%), और हीरो मोटोकॉर्प (19%) भी बड़े फायदे में रहे. अन्य शेयर जैसे मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, पीवीआर इनॉक्स, आयशर मोटर्स, एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart), वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) और लेमन ट्री होटल्स ने भी 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.

सेंसेक्स का प्रदर्शन

सेंसेक्स अगस्त में 1.7 फीसदी नीचे बंद हुआ. इसमें HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे बड़े शेयर 6 फीसदी तक गिरे. निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान सन फार्मास्युटिकल्स को हुआ. यह 7 फीसदी नीचे आया. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर नुकसान में रहे. दूसरी ओर, मारुति सुजुकी ने 17 फीसदी की शानदार बढ़त हासिल की. टाइटन, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटर्नल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), और टाटा मोटर्स जैसे शेयर 0.4 फीसदी से 8 फीसदी तक बढ़े.

सेक्टरों का हाल

कुछ सेक्टरों को भारी नुकसान हुआ. BSE CPSE, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑयल एंड गैस, पावर, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर 4 फीसदी से 4.8 फीसदी तक गिरे. दूसरी ओर, ऑटो सेक्टर 5.8 फीसदी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी 2.5 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2 फीसदी बढ़े. BSE IPO थीम ने भी 4 फीसदी की बढ़त दिखाई. BSE 150 मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.7 फीसदी नीचे बंद हुए.

डेटा सोर्स: BSE, ScreenerET

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सरकार लगाएगी दो मेगा पनडुब्बी डील पर मुहर, इस कंपनी की होने वाली है मौज; जानें लॉन्ग टर्म में क्यों रखें स्टॉक पर नजर

5 साल में 90000% का बंपर रिटर्न, इन 4 कंपनियों ने भर दी है निवेशकों की झोली; आपने भी खरीदी हिस्सेदारी?

Stocks to Watch: Adani Power से BHEL तक, 1 सितंबर को इन 17 कंपनियों में दिखेगी हलचल, निवेशकों की नजर टिकी

₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान

पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट